Advertisement

अब अमेरिका ने भी लगाया बोइंग 737 मैक्स 8 और 9 पर बैन, रोकी गई सेवा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बोइंग 737 मैक्स 8 और 9 की सभी विमानों की उड़ान पर रोक लगा दिया है. ट्रम्प ने कहा कि जो विमान हवा में हैं, वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद उड़ान नहीं भरेगी.

बोइंग 737 मैक्स 8 (फाइल फोटो) बोइंग 737 मैक्स 8 (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

इथियोपिया विमान हादसे के बाद बोइंग 737 मैक्स 8 और 9 के खिलाफ अमेरिका ने भी कार्रवाई की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बोइंग 737 मैक्स 8 और 9 की सभी विमानों की उड़ान पर रोक लगा दिया है. ट्रम्प ने कहा कि जो विमान हवा में हैं, वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद उड़ान नहीं भरेगी.

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहले है. उन्होंने कहा कि बोइंग हादसे की दोनों घटनाओं के एक कारण हो सकते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. ताकि इसे बेहतर ढंग से समझा जा सके. अमेरिका ने अपने फैसले में कहा कि अमेरिकी एयरलाइन्स और अमेरिकी एयरस्पेस में हम बोइंग 737 मैक्स की उड़ान पर अस्थायी रोक लगा रहे हैं. यह आदेश बोइंग मैक्स 8 और मैक्स 9 के सभी विमानों पर जारी होगा.

Advertisement

करीब 70 विमान नहीं भर पाएंगे उड़ान

अमेरिका के इस आदेश से 70 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पाएंगे. इसमें अधिकतर अमेरिकी और दक्षिण-पश्चिम एयरलाइंस के विमान है. इस एयरलाइंस के बेडे में मैक्स-8 के 58 विमान है. जबकि यूनाइटेड एयरलाइंस के पास मैक्स 9 के 14 विमान हैं.

इथियोपिया और इंडोनेशिया हादसे में समानता

ट्रम्प के फैसले से पहले कनाडा ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 के उड़ान पर रोक लगा दी थी. वहां के परिवहन मंत्री ने कहा था कि जो हमारे पास आंकड़े आ रहे हैं, उससे पता चलता है कि इथियोपिया विमान हादसा और अक्टूबर में इंडोनेशिया में हुए लॉयन विमान हादसे में समानता थी. 13 मार्च 2019 को इथियोपिया विमान हादसे की जांच में यह खुलासा हुआ.

कई देशों में बोइंग 737 मैक्स 8 की उड़ान पर रोक

Advertisement

अमेरिका से पहले भारत, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, ओमान UAE, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, आयरलैंड, आइसलैंड, ओमान, चीन, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना जैसे देशों ने भी इन विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है.

बुधवार को स्पाइस जेट की 14 उड़ानें रद्द

बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रदीप सिंह खरोला ने कहा था कि बोइंग 737 मैक्स की सभी उड़ानें रोक दी गई हैं. सभी एयरलाइंस से हमारी बात चल रही है ताकि लोगों की असुविधाएं कम की जा सकें. उन्होंने कहा कि आज (बुधवार) स्पाइस जेट ने 14 उड़ानें रद्द कीं. इसकी 500 उड़ानें हर दिन ऑपरेट होती हैं जिनमें 14 रद्द हुई हैं. स्पाइस जेट अपने स्तर पर बाकी के यात्रियों को संभाल लेंगी. गुरुवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है क्योंकि बोइंग के रद्द होने का आदेश आधे दिन के बाद प्रभावी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement