Advertisement

'यूक्रेन युद्ध समाप्त करना चाहते हैं पुतिन...', डोनाल्ड ट्रंप का दावा, बोले- बहुत जल्द उनसे मिलूंगा

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को आगामी 24 फरवरी को तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे. अमेरिका के विदेश सचिव मार्को रुबियो आने वाले दिनों में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर रूसी अधिकारियों के साथ चर्चा में एक उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन . (AP Photo) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन . (AP Photo)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत जल्द मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन वास्तव में यूक्रेन युद्ध समाप्त करना चाहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान, विदेश सचिव मार्को रुबियो द्वारा यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए रियाद में आगामी उच्च स्तरीय वार्ता की उम्मीदों को कम करने के कुछ घंटों बाद आया. पत्रकारों द्वारा व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'कोई समय निर्धारित नहीं है, लेकिन मैं बहुत जल्द पुतिन से मुलाकात कर सकता हूं.'

Advertisement

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को आगामी 24 फरवरी को तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे. अमेरिका के विदेश सचिव मार्को रुबियो आने वाले दिनों में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर रूसी अधिकारियों के साथ चर्चा में एक उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले हैं. ट्रंप ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी टीम रूसी अधिकारियों के साथ बात कर रही है, जिसमें उनके मध्य पूर्व के दूत स्टीव विटकॉफ भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि स्टीव विटकॉफ ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लगभग तीन घंटे तक मुलाकात की थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि वह यूक्रेन युद्ध समाप्त करना चाहते हैं.' यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मानना ​​है कि पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं, ट्रंप ने कहा: 'मेरा भी उनसे यही सवाल था. अगर वह इस युद्ध के साथ आगे बढ़ना जारी रखते हैं, तो इससे मेरे लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी.' बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दावा किया था कि वह एक हफ्ते के अंदर यूक्रेन युद्ध समाप्त करवा देंगे. 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद से ही ट्रंप रूस यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने के लिए कूटनीतिक समाधान तलाशने में जुट गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement