Advertisement

46 पर्सेंट अमेरिकियों की राय, ट्रंप दोबारा बनेंगे राष्ट्रपति

ट्रंप से टक्कर लेने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडन सबसे आगे हैं. उन्हें 33 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-रॉयटर्स) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-रॉयटर्स)
रविकांत सिंह
  • वॉशिंगटन,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

सीएनएन की ओर से हाल में किए एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि 46 फीसदी अमेरिकी मानते हैं कि अगले राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही जीतेंगे. रविवार को जारी हुए सर्वे के मुताबिक, ट्रंप के दोबारा चुनाव जीतने के सवाल पर लोगों के विचार अलग-अलग दिखे. 47 फीसदी लोगों का मानना है कि ट्रंप दोबारा चुनाव नहीं जीतेंगे.

Advertisement

मार्च में हुए सर्वे के बाद हुआ यह सर्वे ट्रंप के लिए बहुत बेहतर है. मार्च में 54 फीसदी लोगों का मानना था कि ट्रंप अगले राष्ट्रपति चुनाव में हार जाएंगे. सर्वे में पाया गया कि ट्रंप से मुकाबले के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी नेता और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडन दावेदारी में आगे हैं.

सर्वे में डेमोक्रेट और डेमोक्रेट रुझान रखने वाले वोटरों से उनके पसंदीदा उम्मीदवार के बारे में पूछा गया. उनके सामने 16 संभावित उम्मीदवारों के नाम रखे गए. इसमें बिडेन को सबसे ज्यादा 33 फीसदी समर्थन मिला. उनके बाद 13 फीसदी समर्थन के साथ वेरमोंट के निर्दलीय सीनेटर बर्नी सैंडर्स रहे. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में सैंडर्स ने हिस्सा लिया था. भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को नौ फीसदी और सीनेटर एलिजाबेथ वैरन को आठ फीसदी लोगों का समर्थन मिला.

Advertisement

सीएनएन ने यह सर्वे चार अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच 1,009 लोगों से लैंडलाइन या मोबाइल पर इंटरव्यू लेकर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement