Advertisement

Trump Shares PM Modi Interview: ट्रंप ने शेयर किया PM मोदी का पॉडकास्ट, अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ने लिया था इंटरव्यू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. यह इंटरव्यू  अमेरिकी पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ने लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक राजनीति और हिंदू धर्म सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी.

डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. यह इंटरव्यू  अमेरिकी पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ने लिया था.

इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक राजनीति और हिंदू धर्म सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी. ट्रंप ने अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ पर इसे शेयर किया है.

Advertisement

बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने मजबूत रिश्तों पर भी चर्चा की थी. उन्हें एक दोस्त और नेता के रूप में ट्रंप के बारे में क्या पसंद है? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने एक पुरानी घटना का जिक्र किया था. उन्होंने उस किस्से का जिक्र करते हुए कहा था कि हमारा ह्यस्टन में एक कार्यक्रम था 'हाउडी मोदी'. मैं और राष्ट्रपति ट्रंप वहां मौजूद थे, पूरा स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था. इतने लोगों का एक जगह पर एकत्र होना अमेरिका में बहुत बड़ी घटना थी. मैंने वहां अपना भाषण दिया, तो ट्रंप नीचे बैठकर मुझे सुन रहे थे. ये उनका बड़प्पन है कि अमेरिका के राष्ट्रपति स्टेडियम में नीचे बैठकर सुन रहे हैं और मैं मंच पर भाषण दे रहा हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस, "रूस, चीन, पाकिस्तान, ट्रंप, गुजरात दंगे और AI... लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में PM मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि भाषण देने के बाद मैं मंच से नीचे गया, और मैंने ट्रंप से कहा कि 'आइए, हम जरा स्टेडियम का एक पूरा चक्कर लगाकर आते हैं, इतने लोग हैं तो सभी से नमस्ते करके आते हैं, तो एक का भी विलंब किए बिना अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मेरे साथ भीड़ में चल पड़े'. इस दौरान अमेरिका का जो सुरक्षा तंत्र था वो एकदम से बैचेन हो गया. लेकिन ये मेरे दिल को छू गया कि इस व्यक्ति में बहुत हिम्मत है. ये निर्णय खुद लेते हैं और उन्हें मोदी पर भरोसा है कि मोदी लेकर जा रहा है तो साथ चलते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब ट्रंप पर गोली चली, तो मुझे एक ही ट्रंप नजर आए. स्टेडियम में मेरा हाथ पकड़कर चलने वाले ट्रंप और गोली लगने के बाद भी अमेरिका के लिए जीने वाले ट्रंप. पीएम मोदी ने कहा कि मैं 'भारत फर्स्ट' वाला हूं और ट्रंप 'अमेरिका फर्स्ट' वाले हैं. तो हमारी जोड़ी बराबर जम जाती है. ट्रंप की ये बातें अपील करने वाली हैं.

Advertisement

बता दें कि पीएम मोदी ने एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन को तीन घंटे 17 मिनट का इंटरव्यू दिया है, जो रविवार शाम को प्रसारित हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement