
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के पास गोलियों की आवाजें सुनाई दी. वेस्ट पाम बीच के गोल्फ कोर्स में ही ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे. कहा जा रहा है कि निशाने पर ट्रंप थे. लेकिन इस घटना में ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं. एफबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयास के तौर पर इस घटना की जांच कर रही है.
जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रंप गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे. इस घटना का पता लगते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उन्हें तुरंत क्लब के होल्डिंग रूम में ले गए. हमलावर दरअसल ट्रंप से 275 से 450 मीटर की दूरी पर था. फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरीफ के ऑफिस के प्रवक्ता के मुताबिक, गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है.
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर के पास एके-47 राइफल थी. इसके साथ ही उसके पास गोप्रो भी था. कहा जा रहा है कि चार राउंड गोलियां चलाई गई थीं. सीक्रेट एजेंट्स ने जैसे ही हमलावर पर जवाबी गोलियां चलाईं तो वह अपनी राइफल, दो बैकपैक और अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर कार से फरार हो गया. इस बीच एक प्रत्यक्षदर्शी ने उसकी कार और लाइसेंस प्लेट की तस्वीर ले ली, जिससे पुलिस को चंद घंटों में ही उसे पकड़ने में मदद ली. आरोपी को मार्टिन काउंटी से गिरफ्तार किया गया.
यह हमला रविवार को भारतीय समायनुसार रात 11.30 बजे हुआ. बाद में सीक्रेट एजेंट्स को पास की झाड़ियों से एके-47 राइफल, दो बैकपैक और अन्य सामान मिला.
दो महीने में दूसरा हमला और ट्रंप हैरान
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को जैसे ही पता चला कि उनका कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की गई तो वह काफी हैरान दिखाई दिए. एफबीआई ने इस घटना को दो महीने में दूसरा हमला बताया. हालांकि, ट्रंप जल्द ही सामान्य होकर इस हमले का बारे में मजाक करते देखे गए. उन्होंने अपने सलाहकारों और टीम के लोगों को फोन कर इसकी जानकारी भी दी.
ट्रंप ने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनके डॉक्टर रहे रॉनी एल. जैक्सन को भी फोन किया और उन्हें बताया कि मैं खुशकिस्मत हूं कि आपकी सेवाएं नहीं ले पाया. लेकिन साथ ही ट्रंप को गोल्फ गेम पूरा नहीं होने का भी पछतावा हुआ.
कभी नहीं झुकूंगा: ट्रंप
इस हमले के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों के नाम संदेश में कहा कि में किसी भी हालत में सरेंडर नहीं करूंगा. मेरे आसपास गोलीबारी हुई थी, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें कंट्रोल से बाहर निकलें, मैं चाहता था कि आप पहले यह सुनें: मैं सुरक्षित और ठीक हूं! कुछ भी मुझे रोक नहीं सकेगा. मैं कभी-भी सरेंडर नहीं करूंगा!
कौन है संदिग्ध हमलावर?
संदिग्ध हमलावर की पहचान रायन वेस्ली राउथ के तौर पर की गई है. वह फिलहाल हवाई में रहता है और उस पर दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
वह मूल रूप से नॉर्थ कैरोलिना का रहने वाला है, जहां उसे ड्रग्स रखने, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने और अभी अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है. उसे मार्टिन काउंटी में ट्रैफिक सिग्नल से गिरफ्तार किया गया.
संदिग्ध हमलावर ने क्या कहा?
फ्लोरिडा में ट्रंप के गोल्फ कोर्स के पास गोलीबारी करने वाले 58 साल के संदिग्ध रायन वेस्ली राउथ ने कहा कि वह यूक्रेन के लिए लड़ने और उसके लिए मरना चाहता है. उसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मैं यूक्रेन जाकर वहां लड़ना चाहता हूं और यूक्रेन के लिए मरना चाहता है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने इस घटना पर कहा कि मैंने राहत की सांस ली कि पूर्व राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना की जांच की जा रही है. जैसा कि मैंने कई बार बोला है हमारे देश में राजनीतिक हिंसा या किसी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है. मैंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ट्रंप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सीक्रेट सर्विस के पास हर संसाधन और क्षमता मौजूद है.
अमेरिका में हिंसा की जगह नहीें
वहीं, इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि मुझे फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की खबरों के बारे में जानकारी दी गई है और मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं. अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
फ्लोरिडा के गवर्नर ने क्या कहा?
इस घटना के बाद फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस ने कहा कि वह ट्रंप की हत्या के प्रयास के तौर पर इस घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि लोगों को यह सच जानने का हक है कि हमलावर पूर्व राष्ट्रपति से मात्र 500 यार्ड की दूरी तक कैसे पहुंच गया.
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि ट्रंप सुरक्षित है. मैंने यह खबर सार्वजनिक होने से पहले ही उनसे बात की थी और वह सही-सलामत हैं.
FBI ने क्या कहा?
एफबीआई ने बयान जारी कर कहा कि हमने वेस्ट पाम बीच फ्लोरिडा घटना का माकूल जवाब दिया है. इस घटना की जांच कर रही है.यह मामला पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की कोशिश का लगता है. संदिग्ध के पास एक स्कोप वाली एके-47 राइफल और एक गोप्रो भी था. बंदूकधारी ट्रम्प से लगभग 300-500 गज की दूरी पर था. सीक्रेट सर्विस ने संदिग्ध पर हमला किया और कम से कम चार गोलियां चलाईं. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि हमलावर ने फायरिंग की थी या नहीं.
13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में भी हुआ था हमला
यह पहली बार नहीं है, जब ट्रंप पर इस तरह का हमला किया गया है. इससे पहले 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था. उस समय ट्रंप पर गोली चलाई गई थी, जो उनके कान को छूकर गुजर गई थी. इस हमले में उन्हें चोट आई थी. ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय थॉमस क्रुक्स के रूप में हुई थी, जिसे एक सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने गोली मार दी थी.
इतना ही नहीं, छह जुलाई को अमेरिका के मिलवॉकी शहर में उनकी रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के बाहर पुलिस ने 21 साल के एक युवक को AK-47 के साथ गिरफ्तार किया था. इसके कुछ ही समय बाद 43 साल का सैमुएल शार्प दोनों हाथ में चाकू लिए नजर आया। उसने एक व्यक्ति पर हमला भी किया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें सैमुएल की मौत हो गई.