Advertisement

Donald Trump Tariffs Announcement Live: अमेरिका ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप बोले- हम 'आधा' ही वसूल रहे

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अप्रैल 2025, 6:46 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है और उन्होंने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अन्य देशों से लगभग आधे टैरिफ लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक (Reciprocal) नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है और उन्होंने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अन्य देशों से लगभग आधे टैरिफ लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक (Reciprocal) नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे.'

डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे. यह ट्रंप के भाषण के साथ ही लागू हो रहे हैं. नए टैरिफ रेट के मुताबिक अमेरिका चीन से 34% यूरोपीय संघ से 20% जापान से 24% और भारत से 26% टैरिफ वसूलेगा.

पढ़ें पल-पल का लाइव अपडेट...

6:46 AM (कल)

ट्रंप के टैरिफ के असर से जापान का निक्केई 4 फीसदी से अधिक गिरा

Posted by :- Anurag

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद जापान का निक्केई इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक गिर गया. निक्केई शेयर इंडेक्स गुरुवार को 4.6% तक गिरा. निक्केई इंडेक्स 34,102 पर पहुंच गया, जो पिछले आठ महीनों में सबसे निचला स्तर है. जापान पर अमेरिका ने 24% आयात शुल्क लगाया है. 

 

6:23 AM (कल)

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने टैरिफ का किया विरोध

Posted by :- Anurag

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए नए टैरिफ का कड़ा विरोध किया है. अल्बानीज ने कहा, 'ट्रंप प्रशासन द्वारा आज समस्त विश्व के खिलाफ उठाए गए एकपक्षीय कदम कोई आश्चर्य की बात नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टैरिफ अप्रत्याशित नहीं है, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं - ये पूरी तरह से अनावश्यक है. ट्रंप द्वारा लगाया गया टैरिफ मित्रतापूर्ण कार्य नहीं है'.

5:51 AM (कल)

अमेरिका के टैरिफ पर ब्राजील ने क्या कहा?

Posted by :- Anurag

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्राजील पर 10% टैरिफ लगाया गया है. ब्राजील की सरकार ने कहा है कि वह अमेरिका के इस फैसले का मूल्यांकन कर रही है. उचित जवाबी कदमों पर विचार किया जा रहा है.

5:15 AM (कल)

अमेरिका के टैरिफ पर ब्रिटेन का रुख क्या है?

Posted by :- Anurag

अमेरिका ने ब्रिटेन पर 10% आयात शुल्क लगाने का फैसला लिया है. अमेरिका के डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ पर ब्रिटेन ने संयमित प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन ने कहा है कि वह हम स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे और शांत रहेंगे.  

Advertisement
4:44 AM (कल)

अमेरिका के नए टैरिफ पर कनाडा नाराज, जवाबी कार्रवाई का किया ऐलान

Posted by :- Anurag

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ऐलान किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के खिलाफ कनाडा जवाबी कदम उठाएगा. प्रधानमत्री कार्नी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा होगी कि अमेरिका को किस तरह से जवाब देना है. 

4:16 AM (कल)

ऑटो वर्कर्स फॉर ट्रम्प के संस्थापक ब्रायन पैनेबेकर ने टैरिफ पर क्या कहा?

Posted by :- Anurag

ऑटो वर्कर्स फॉर ट्रम्प संगठन के संस्थापक ब्रायन पैनेबेकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पेश किए डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ पूर्ण समर्थन जताया है. पैनेबेकर ने इसे अमेरिकी श्रमिकों के लिए शानदार बताया है. 
 

 

3:52 AM (कल)

कब से लागू होंगे टैरिफ?

Posted by :- Anurag

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लाए गए डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत 5 अप्रैल से सभी आयातित वस्तुओं पर 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ (शुल्क) लागू होगा. वहीं, 10 फीसदी के उच्चे टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी होंगे. 

3:37 AM (कल)

टैरिफ पर ट्रंप बोले- सामाजिक सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा

Posted by :- Anurag

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी अगले 10 वर्षों में संघीय राजस्वको लगभग $4.5 ट्रिलियन तक कम करने की योजना बना रही है. टैक्स के कटौती से सामाजिक सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
 

2:58 AM (कल)

वियतनाम, यूरोपीय संघ समेत अन्य पर कितना लगा टैरिफ?

Posted by :- Anurag

वियतनाम से आयातित सामान पर 46% टैरिफ लगाने का निर्णय अमेरिका की ट्रंप प्रशासन द्वारा लिया है, जो उच्चतम दरों में से एक है. यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ, स्विटजरलैंड पर 31% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया जाएगा. थोड़ा राहत देने वाली बात यह है कि यूनाइटेड किंगडम से आयात पर केवल 10% टैरिफ लगाया गया है.

Advertisement
2:38 AM (कल)

ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ ही लागू हुए टैरिफ

Posted by :- Satyam Baghel

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक साझेदार देशों पर नए टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. यानी नए टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. 

2:37 AM (कल)

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल

Posted by :- Satyam Baghel

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापारिक साझेदार देशों पर नए टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है. 

2:14 AM (कल)

ट्रंप का विदेशी नेताओं को संदेश

Posted by :- Satyam Baghel

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों को कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि हमारे टैरिफ कम हों, तो पहले अपने खुद के टैरिफ कम करें. अगर वे शिकायत करेंगे और चाहेंगे कि उनका टैरिफ शून्य हो, तो उन्हें अपने उत्पाद अमेरिका में ही बनाना चाहिए. अगर आप अपना कारखाना और उत्पाद अमेरिका में बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा और हमने पहले कभी न देखी गई संख्या में कंपनियों को अमेरिका आते देखा है.'  

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- टैरिफ हमारे देश को उन लोगों से सुरक्षा प्रदान करते हैं जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. कई लोग अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. शायद इतनी स्पष्टता से नहीं, लेकिन वे गंभीर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे थे. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ये टैरिफ हमें अभूतपूर्व विकास देंगे. ये टैरिफ हमें ऐसा विकास देंगे, जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
 

2:02 AM (कल)

किस देश पर क्या टैरिफ लगाया जा रहा है?

Posted by :- Satyam Baghel

डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे. यह ट्रंप के भाषण के साथ ही लागू हो रहे हैं. 

चीन - 34%

यूरोपीय संघ - 20%

जापान - 24%

दक्षिण कोरिया - 25%

स्विट्जरलैंड - 31%

यूनाइटेड किंगडम - 10%

ताइवान - 32%

मलेशिया - 24%

भारत - 26%

2:01 AM (कल)

टैरिफ अन्य देशों की तुलना में 'आधे' होंगे- ट्रंप

Posted by :- Satyam Baghel

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम उनसे लगभग आधे टैरिफ लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक (Reciprocal) नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे.'

Advertisement
1:56 AM (कल)

ट्रंप ने दिया मोटरसाइकिल का उदाहरण

Posted by :- Satyam Baghel

अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैरिफ वसूलता है. इस बीच, थाईलैंड और अन्य देश बहुत अधिक कीमत वसूल रहे हैं, जैसे भारत 60%, वियतनाम 70%, 75% और अन्य देश इससे भी अधिक कीमत वसूल रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे मजदूरों को वर्षों से जिन क्रूर हमलों का सामना करना पड़ा है, यह उनके खिलाफ की गई नाइंसाफी का जवाब है.'

1:51 AM (कल)

ऑटो सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ आज से लागू

Posted by :- Satyam Baghel

डोनाल्ड ट्रंप ने पहला बड़ा ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने अपने पहले ही ऐलान में ऑटो सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ को आज से लागू कर दिया है. हालांकि इसका ऐलान ट्रंप पहले ही कर चुके थे. 

 

 

1:46 AM (कल)

नौकरियां और कारखाने वापस आएंगे: ट्रंप

Posted by :- Satyam Baghel

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि नौकरियां और कारखाने अमेरिका में वापस आएंगे.

1:44 AM (कल)

अब समृद्ध होने का समय आ गया है- ट्रंप

Posted by :- Satyam Baghel

रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अमेरिका एक लंबे समय से विदेशी राष्ट्रों द्वारा लूटा और छला गया है. हमारे पड़ोसी और दूर बैठे देश, मित्र और शत्रु दोनों ने हमारी सम्पत्ति को लूटा है. अमेरिकी स्टील वर्कर्स, ऑटो वर्कर्स, किसान और कारीगर, जिनमें से कई यहां हमारे साथ हैं, इस स्थिति का गहरा अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने विदेशी नेताओं को हमारे रोजगार चुराते, विदेशी धोखेबाजों को हमारे इंडस्ट्री का शोषण करते और विदेशी अपहरणकर्ताओं को हमारे सुंदर अमेरिकी सपने को नष्ट करते देखा है. मेरे विचार में यह दिन अमेरिका के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. यह आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा है. वर्षों की मेहनत करने के बावजूद अमेरिकी नागरिकों का योगदान हमारे लिए कम था, लेकिन अब हमारे समृद्ध होने का समय आ गया है.
 

1:42 AM (कल)

यह आर्थिक आजादी का दिन है- ट्रंप

Posted by :- Satyam Baghel

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण दिन है. यह आर्थिक आजादी का दिन है. हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना है. हम रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर रहे हैं, यानी जो देश हम पर जैसा शुल्क लगा रहा है हम भी उनके साथ वैसा ही करेंगे. 

Advertisement
1:20 AM (कल)

थोड़ी देर में शुरू होगा ट्रंप का भाषण

Posted by :- Satyam Baghel

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए टैरिफ चार्जेस का ऐलान करने वाले हैं. व्हाइट हाउस में स्टील और ऑटो वर्कर्स, कैबिनेट सदस्यों और कांग्रेस के प्रतिनिधियों के सामने यह बड़ा ऐलान होगा.

12:57 AM (कल)

ट्रंप की टैरिफ घोषणा से पहले अमेरिकी डॉलर में गिरावट, येन में गिरावट: रिपोर्ट

Posted by :- Satyam Baghel

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को यूरो और स्टर्लिंग जैसी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखी गई है. 

12:51 AM (कल)

प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने की ट्रंप की सराहना

Posted by :- Anurag

अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि अमेरिकी जनता को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर गहरा विश्वास है. उनका मानना है कि यह 'अंधविश्वास' नहीं है, क्योंकि ट्रंप के पहले कार्यकाल ने अमेरिकी इतिहास में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था दर्ज की थी. माइक जॉनसन ने ट्रंप के पहले कार्यकाल की आर्थिक उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान देश में आर्थिक प्रगति की एक नई मिसाल कायम हुई थी. 


 

12:39 AM (कल)

ब्राजील अमेरिकी टैरिफ घोषणा से चिंतित है: मंत्री

Posted by :- Satyam Baghel

ब्राजील के योजना मंत्री सिमोन टेबेट ने कहा कि सरकार निश्चित रूप से इस बात से चिंतित है कि रेसिप्रोकल ट्रेड टैरिफ को अपनाने की कोशिश में अमेरिकी प्रशासन क्या घोषणा कर सकता है.

12:36 AM (कल)

मेक्सिको अमेरिका के साथ टैरिफ पर प्रतिशोध नहीं करेगा: क्लाउडिया शिनबाम

Posted by :- Satyam Baghel

मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ की घोषणा से पहले कहा कि मेक्सिको अमेरिका के साथ टैरिफ पर प्रतिशोध नहीं करेगा.

Advertisement
12:14 AM (कल)

टैरिफ पर थोड़ी देर में बड़ा ऐलान करेंगे ट्रंप

Posted by :- Satyam Baghel

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रात रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं और उन्होंने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है.