Advertisement

कनाडा, मेक्सिको और चीन पर 4 मार्च से फिर लगेगा टैरिफ, राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से सप्लाई होने वाले ड्रग्स को रोकने के लिए 4 मार्च से फिर से टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. उनका दावा है कि इन देशों से ड्रग्स सप्लाई अमेरिका में अस्वीकार्य स्तर पर है. ट्रंप ने फेंटानाइल जैसी घातक ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है, और चीन को भी इसे रोकने को कहा है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:49 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से अवैध ड्रग्स को लेकर एक कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने ऐलान किया है कि मार्च 4 से इन दोनों देशों पर नए टैक्स लागू किए जाएंगे. ट्रंप अमेरिका में फेंटानाइल जैसे ड्रग्स की सप्लाई अमेरिका में रोकना चाहते हैं, जिसकी मैन्यूफैक्चरिंग आरोपों के मुताबिक चीन करता है, जिसपर ट्रंप ने 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने फरवरी 4 को 30 दिनों के लिए कनाडा-मैक्सिको पर लगाए गए टैक्स को रोक दिया था. उन्होंने दावा किया गया था कि दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा में सुधार के लिए नए वादे किए हैं. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ड्रग्स की सप्लाई नहीं रुकी, तो टैक्स लगाया जाएगा. इनके अलावा, चीन पर भी मार्च 4 से 10 प्रतिशत की अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का नया वीजा प्रोग्राम, ₹44 करोड़ में मिलेगी अमेरिका की नागरिकता

कनाडा ने ड्रग्स सप्लाई रोकने का वादा किया

ट्रंप का यह कदम उनकी विश्वास मजबूत करने वाली योजनाओं का हिस्सा है जिसमें वे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत के बाद अपनी संतुष्टि जाहिर की और बताया कि कनाडा ने फेंटानाइल के खिलाफ सख्त कदम उठाने का वादा किया है.

Advertisement

कनाडा ने फेंटानाइल सप्लाई के नियंत्रण के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने, आतंकवादी की श्रेणी में लिस्ट करने, 24/7 सीमा निगरानी, और संगठित अपराध के खिलाफ संयुक्त बल बनाने की प्रतिबद्धता जताई है.

चीन पर फेंटेनाइल ड्रग्स की सप्लाई का आरोप

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में दावा किया, "मेक्सिको और कनाडा से हमारे देश में अभी भी बहुत अधिक और अस्वीकार्य स्तर पर ड्रग्स आ रहे हैं. इन ड्रग्स का एक बड़ा प्रतिशत, जिनमें से अधिकांश फेंटेनाइल के रूप में हैं उसका निर्माण चीन में होता है और चीन द्वारा सप्लाई किए जाते हैं. इन खतरनाक और नशे की लत वाले जहर की वजह से पिछले साल 100,000 से ज्यादा लोग मारे गए."

यह भी पढ़ें: 'मस्क से खुश नहीं तो निकाल दूंगा बाहर...', नाराज कैबिनेट सदस्यों को ट्रंप की चेतावनी

चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा!

ट्रम्प ने कहा, "चीन पर भी उस तारीख  4 मार्च को अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाया जाएगा." इससे पहले फरवरी के पहले सप्ताह में ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले सामानों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement