
डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ प्रेम किसी से छिपा नहीं है. अब उन्होंने टैरिफ को लेकर एक नई घोषणा की है जिसका भारत पर व्यापक असर देखने को मिल सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो आज यानी सोमवार को अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमीनियम आयातों पर 25% टैरिफ की घोषणा करेंगे. यह टैरिफ मौजूदा टैरिफ के अलावा एक अतिरिक्त शुल्क होगा.
रविवार को अपनी व्यापार नीति में एक और बदलाव करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो मंगलवार को पारस्परिक टैरिफ की भी घोषणा करेंगे, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. पारस्परिक टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश से आने वाले सामानों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा.
हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि पारस्परिक टैरिफ किन देशों के साथ व्यापार पर लगाया जाएगा. पारस्परिक टैरिफ पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'साफ बात है, अगर वो हमसे शुल्क लेंगे तो हम भी उनसे शुल्क लेंगे.'
2016-2020 के अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने स्टील पर 25% और एल्यूमीनियम पर 10% टैरिफ लगाया था, लेकिन बाद में कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील सहित कई व्यापारिक साझेदारों को इस टैरिफ से राहत दी थी.
स्टील और एल्यूमिनियम टैरिफ का भारत पर क्या होगा असर?
भारत अमेरिका को भारी मात्रा में स्टील और एल्यूमिनियम निर्यात करता है. वित्त वर्ष 2023 में भारत ने अमेरिका को 4 अरब डॉलर का स्टील और 1.1 अरब डॉलर का एल्यूमिनियम निर्यात किया था.
जनवरी 2024 में भारत और अमेरिका के बीच एक समझौता हुआ था जिसके तहत दोनों देश 336,000 टन स्टील और एल्यूमिनियन के आयात निर्यात पर सहमत हुए थे और वो भी बिना टैरिफ के.
अब ट्रंप अगर अमेरिका में हर देश से आनेवाले स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% का टैरिफ लगाएंगे तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी और निर्यात पर असर होगा. टैरिफ वस्तुओं के आयात पर लगाया जाने वाला कर होता है जिसे सीमा शुल्क भी कहा जाता है.
अमेरिका अगर स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% टैरिफ लगाएगा तो वहां के खरीददारों को ये धातु और इनके उत्पाद खरीदना काफी महंगा पड़ जाएगा. इससे अमेरिका में इन दोनों ही धातुओं के आयात में गिरावट आएगी. अगर अमेरिका इन धातुओं को खरीदना कम करेगा तो भारत को हर साल करोड़ों-अरबों का नुकसान हो सकता है.
ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी स्टील और एल्यूमिनियम पर क्रमश: 25% और 10% का टैरिफ लगा था जिससे भारत के स्टील और एल्यूमिनियम निर्यात पर असर पड़ा था. हालांकि, जो बाइडेन प्रशासन ने भारत को इन टैरिफ से थोड़ी छूट दी थी.
पिछले साल जनवरी में दोनों देश बिना टैरिफ के स्टील और एल्यूमिनियम व्यापार पर सहमत हुए थे. ट्रंप की नई घोषणा के बाद भारत के स्टील और एल्यूमिनियम निर्यातकों के अंदर नए टैरिफ का डर पैदा हो गया है.
भारत समेत इन देशों को ट्रंप की 100% टैरिफ की धमकी
ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद ग्रहण करते ही कहा था कि अगर ब्रिक्स देश (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अमेरिका जैसे देशों का संगठन) डॉलर से दूर जाने की कोशिश करते हैं और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए किसी अन्य करेंसी का इस्तेमाल करते हैं तो अमेरिका इन देशों पर 100% की टैरिफ लगाएगा.
माना गया कि ट्रंप की यह धमकी चीन और रूस जैसे देशों के लिए है जो डॉलर के प्रभुत्व को कम करने के लिए व्यापार में अपनी मुद्रा के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं. भारत भी रुपया के अंतरराष्ट्रीयकरण का प्रयास कर रहा है.