Advertisement

24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तारीखों का ऐलान हो गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने यानी 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले हैं (फोटो: PTI) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले हैं (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

  • भारत दौरे के दौरान गुजरात जाएंगे ट्रंप
  • ट्रंप के साथ उनकी पत्नी भी आएंगी भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला दौरा होगा. ट्रंप के भारत दौरे को लेकर व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है और तारीखों की घोषणा भी की गई है. व्हाइट हाउस के ट्वीट में बताया गया है कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारत की यात्रा पर जाएंगे.

Advertisement

मेलानिया ट्रंप भी रहेंगी साथ

ट्वीट में यह भी बताया गया है ट्रंप की यह यात्रा अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी और अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को जाहिर करेगी. इस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी साथ रहेंगी. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के गुजरात जाने का भी कार्यक्रम है. आपको बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो बार भारत दौरा किया था. ओबामा पहली बार 2010 में भारत आए थे उसके बाद 2015 में वे एक बार फिर भारत दौरे पर आए थे.

गुजरात जा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने की चर्चा के साथ ही गुजरात जाने की भी चर्चा शुरू हो गई है. ट्रंप के दौरे को लेकर गुजरात सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में मौजूद सरदार पटेल स्टेडियम जो कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, उसका उद्घाटन ट्रंप के हाथों करवाया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाभियोग प्रस्ताव गिरने के बाद विरोधियों पर बरसे ट्रंप

आपको याद दिला दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर पहुंचे थे तो टेक्सास में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसी तर्ज पर केमछो ट्रंप प्रोग्राम का भी आयोजन होने जा रहा है. दुनिया के दो बड़े नेताओं के हाथों से दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन करने का प्रस्ताव है, जिसकी क्षमता 1.10 लाख है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, महाभियोग के आरोपों से सीनेट ने किया बरी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement