Advertisement

'कल की रात बड़ी होगी', क्या ऐलान करने वाले हैं ट्रंप? एक ट्वीट ने पूरी दुनिया में मचाई खलबली

ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट ने कई अटकलों को हवा दे दी है. ट्रंप का संबोधन मंगलवार को रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे) पर निर्धारित है. यह उनके लिए अपनी प्राथमिकताओं को बताने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. ट्रंप की स्पीच प्रमुख नेटवर्क्स पर लाइव प्रसारित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस टॉप लीडर्स, ट्रंप कैबिनेट के सदस्य और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज मौजूद रहेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने से एक दिन पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सभी को सस्पेंस में डाल दिया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कल की रात बड़ी होगी. मैं इसे वैसे ही बताऊंगा जैसी यह है. (Tomorrow night will be big. I will tell it like it is).' 

Advertisement

इस पोस्ट ने कई अटकलों को हवा दे दी है. ट्रंप का संबोधन मंगलवार को रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे) पर निर्धारित है. यह उनके लिए अपनी प्राथमिकताओं को बताने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. ट्रंप की स्पीच प्रमुख नेटवर्क्स पर लाइव प्रसारित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस टॉप लीडर्स, ट्रंप कैबिनेट के सदस्य और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज मौजूद रहेंगे.

बड़े ऐलान कर सकते हैं ट्रंप

राष्ट्रपति बनने के बाद से, डोनाल्ड ट्रंप ने कई नीतिगत पहल शुरू की हैं, और मंगलवार का भाषण उनके लिए पूरे देश के सामने अपनी योजनाओं को पेश करने का एक बड़ा मौका होगा. हाल ही में हुए NPR/PBS News/Marist सर्वे के अनुसार, 53 प्रतिशत अमेरिकी मानते हैं कि देश की स्थिति (State of the Union) कमजोर है. वहीं 54 प्रतिशत लोगों को लगता है कि देश गलत दिशा में जा रहा है. 

Advertisement

क्या होता है स्टेट ऑफ द यूनियन?

'State of the Union' एक आधिकारिक शब्द है, जिसका मतलब देश की वर्तमान स्थिति से होता है. यह आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के वार्षिक भाषण को संदर्भित करता है, जिसमें वे देश की अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, विदेश नीति और प्रमुख नीतियों पर अपनी राय रखते हैं और भविष्य की योजनाएं साझा करते हैं. 

हालांकि ट्रंप के कल के भाषण को आधिकारिक रूप से 'स्टेट ऑफ द यूनियन' (State of the Union) संबोधन नहीं कहा जा रहा है, क्योंकि यह विशेष शब्द आमतौर पर राष्ट्रपति के बाद के वर्षों के भाषणों के लिए उपयोग किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement