Advertisement

कोरोना को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट, ट्विटर ने लगा दिया ‘फ्लैग’

रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि व्हाइट हाउस के डॉक्टरों द्वारा उन्हें पूरी तरह ठीक घोषित कर दिया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (PTI) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • कोरोना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट
  • ट्विटर ने बताया गलत जानकारी वाला ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ट्विटर के बीच की जंग काफी पुरानी है. अक्सर ट्विटर की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के कई ट्वीट को हटाया जा चुका है. अब एक बार फिर ऐसा हुआ है, एक ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को कोरोना वायरस से मुक्त बता दिया और कहा कि अब उनसे ये वायरस किसी को नहीं फैल सकता है. ट्विटर ने इस ट्वीट को तथ्यात्मक रुप से गलत पाया और इसपर फ्लैग लगा दिया. 

दरअसल, रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि व्हाइट हाउस के डॉक्टरों द्वारा उन्हें पूरी तरह ठीक घोषित कर दिया गया है. अब वो किसी और को कोरोना वायरस पीड़ित नहीं कर सकते हैं, ऐसे में अब वो रैलियों में आने के लिए मुक्त हैं. 

ट्विटर की ओर से इस ट्वीट को नियमों के खिलाफ माना गया. ट्विटर ने ट्वीट पर फ्लैग लगाते हुए कहा कि ये ट्वीट गलत जानकारी से भरपूर है, ऐसे में इसमें एक चेतावनी लगा दी जा रही है. ताकि आम लोग कन्फ्यूज़ ना हों. ट्विटर अधिकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति का ट्वीट कोरोना संकट को लेकर गलत दावे कर रहा है. 
 

Advertisement

A total and complete sign off from White House Doctors yesterday. That means I can’t get it (immune), and can’t give it. Very nice to know!!!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 11, 2020

दरअसल, अभी व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है कि डोनाल्ड ट्रंप में अब कोरोना के लक्षण नहीं हैं. हालांकि, वो अभी कोविड नेगेटिव नहीं हुए हैं. साथ ही ट्रंप ने ट्वीट में ये दावा किया कि अब उन्हें कोरोना नहीं हो सकता है और ना ही उनसे किसी को वायरस फैल सकता है, जो कि गलत है. यही कारण रहा कि ट्विटर ने ये चेतावनी दी.

गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में उनकी ओर से कोशिश की जा रही है कि वो वापस प्रचार शुरू करें और रैलियों को संबोधित करें. यही कारण रहा कि वो जल्द ही अस्पताल से बाहर आ गए, लगातार ट्वीट, वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement