Advertisement

'US को बनाएंगे Crypto कैपिटल'. ट्रंप ने Bitcoin को लेकर किये बड़े चुनावी वादे, जानिए अमेरिका में अभी क्या है कानून

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुना गया तो बिटकॉइन इंवेस्टर्स बर्बाद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट क्रिप्टो निवेशकों को इस बिजनेस से बाहर करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने नैशविले में बिटकॉइन 2024 कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. (AP Photo) डोनाल्ड ट्रंप ने नैशविले में बिटकॉइन 2024 कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. (AP Photo)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लौटने पर अमेरिका को 'बिटकॉइन सुपरपावर' बनाने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि वह क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री के लिए रेगुलेटरी गाइडलाइंस तैयार कराएंगे और इस काम के लिए एक एडवाइजरी काउंसिल नियुक्त करेंगे. नैशविले में बिटकॉइन 2024 कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में कई बयान दिए. उन्होंने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के अध्यक्ष गैरी जेन्सलर को बर्खास्त करने और 'रणनीतिक राष्ट्रीय बिटकॉइन भंडार" बनाने का वादा किया. 

Advertisement

बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के रुख में यह बड़ा बदलाव है, क्योंकि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्होंने बिटकॉइन को करेंसी मानने से इनकार कर दिया था. क्रिप्टोकरेंसी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा था कि इसमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव है. 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने हालिया कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संबोधन में कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए कि संयुक्त राज्य अमेरिका की दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी कैपिटल और बिटकॉइन सुपरपावर के रूप में पहचान हो, मैंने अपनी प्लानिंग कर दी है.'

चाहता हूं अमेरिका दुनिया का क्रिप्टो कैपिटल बने: ट्रंप

बिटकॉइन दुनिया की पहली व्यापक रूप से अपनाई जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी है. यह इंटरनेट पर सुरक्षित और निर्बाध पीयर-टू-पीयर ट्रांजैक्शन की अनुमति देती है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुना गया तो बिटकॉइन इंवेस्टर्स बर्बाद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट क्रिप्टो निवेशकों को इस बिजनेस से बाहर करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अगर क्रिप्टो भविष्य को परिभाषित करने जा रहा है तो मैं चाहता हूं कि अमेरिका इसका केंद्र बने. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्रिप्टो इंडस्ट्री का समर्थन करने वाले लोग ही इसके नियम तैयार करेंगे, जिसका उद्देश्य इस उद्योग में स्पष्टता और निष्पक्षता लाना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: US election: बाइडेन के हटने के बाद छाईं कमला हैरिस, एक हफ्ते में 8 फीसदी बढ़ी अप्रूवल रेटिंग, जानें- ट्रंप की रेटिंग कितनी गिरी

डोनाल्ड ट्रंप ने नैशविले के म्यूजिक सिटी सेंटर में क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी वार्षिक सभा, बिटकॉइन 2024 कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'वे (डेमोक्रेट) आपका गला घोंटना चाहते हैं. वे आपको व्यवसाय से बाहर करना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. और अब आपकी सरकार बिटकॉइन से जुड़ी नौकरियों और व्यवसायों को दूसरे देशों में जाते हुए चुपचाप देखती नहीं रहेगी. क्योंकि अमेरिका के कानून बहुत अस्पष्ट और बहुत कठोर हैं. हम बिटकॉइन इंडस्ट्री के हर एक जॉब को संयुक्त राज्य अमेरिका में रखेंगे, देश से बाहर नहीं जाने देंगे.' ट्रंप वार्षिक क्रिप्टोकरेंसी सम्मेलन को संबोधित करने वाले पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं.

क्रिप्टो के समर्थक ही इसके लिए बनाएंगे नियम: ट्रंप

उन्होंने कहा, 'मुझे दुनिया में कहीं भी बिटकॉइन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार होने पर गर्व है. यदि क्रिप्टो भविष्य को परिभाषित करने जा रहा है, तो मैं चाहता हूं कि इसका आइडिया, इंप्लीमेंटेशन और निर्माण सबकुछ संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाए. हमारे पास नियम होंगे, लेकिन अब से, नियम उन लोगों द्वारा लिखे जाएंगे जो आपके उद्योग से प्यार करते हैं, न कि आपके उद्योग से नफरत करते हैं. जो लोग इसे स्पष्ट और सरल, सीधा और निष्पक्ष बनाना चाहते हैं. वे लोग जो आपके उद्योग को फलते-फूलते देखना चाहते हैं, डूबते हुए नहीं.'

Advertisement

ट्रंन ने यह भी कहा कि वह अमेरिकी सरकार द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ डिजिटल करेंसी (CBDC) बनाने के प्रयासों को समाप्त कर देंगे. क्रिप्टोकरेंसी निवेशक लंबे समय से इस पहल की आलोचना करते रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ट्रेजरी डिपार्टमेंट और अन्य संघीय एजेंसियों को क्रिप्टो इंडस्ट्री को हतोत्साहित करने वाली सभी चाजों को रोकने का आदेश दूंगा, क्योंकि आपके उद्योग में कुछ चल रहा है. वर्तमान सरकार सेंट्रल बैंक ऑफ डिजिटल करेंसी बनाना चाहती है. मेरे अमेरिका का राष्ट्रपति रहते कभी सीबीडीसी नहीं बनेगा. मैं हमेशा सेल्फ-कस्टडी के अधिकार की रक्षा करूंगा. आपके पास एक बेहतरीन उद्योग होगा, और हम आपके उद्योग के लिए ईंधन बनने जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: '...और मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रही हूं', कमला हैरिस ने शेयर किया वीडियो, ट्रंप पर साधा निशाना

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी क्रिप्टोकरेंसी पर डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख सलाहकार हैं. बिटकॉइन 2024 कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका और अधिक अमीर होगा, दुनिया बेहतर होगी, और अरबों-खरबों लोगों को क्रिप्टो इकोनॉमी में लाया जाएगा और वे अपनी सेविंग्स बिटकॉइन में करेंगे. जो लोग कहते हैं कि बिटकॉइन डॉलर के लिए ख़तरा है, उनकी कहानी उल्टी है. बिटकॉइन से डॉलर को कोई खतरा नहीं है. वर्तमान अमेरिकी सरकार का व्यवहार वास्तव में डॉलर के लिए खतरा है.'

Advertisement

हमारी अर्थव्यवस्था को क्रिप्टो से खतरा नहीं: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था को खतरा क्रिप्टो से नहीं है. यह खरबों डॉलर की बर्बादी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और खुली सीमाओं से है. लाखों-करोड़ों की संख्या में अवैध प्रवासी हमारे देश में आ रहे हैं, वेलफेयर स्कीम्स और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा रहे हैं. हमारी अर्थव्यवस्था को इससे खतरा है. हमारी अर्थव्यवस्था को खतरा दूसरे देशों में अंतहीन युद्धों की फंडिंग के लिए सैकड़ों अरबों डॉलर छापने से है, जबकि हमारे अपने शहर युद्ध क्षेत्रों की तरह बन रहे हैं. अमेरिका बिटकॉइन पावरहाउस होगा. आपको अपने परिवार के साथ चीन नहीं जाना पड़ेगा. हम सुधारों को लागू करेंगे, बिटकॉइन और क्रिप्टो हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे, अमेरिका के वित्तीय प्रभुत्व को और मजबूत करेंगे और भविष्य में हमारे पूरे देश को मजबूत करेंगे.'

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अमेरिका में क्या है कानून?

संयुक्त राज्य अमेरिका में, बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी कानूनी हैं, लेकिन इनका उपयोग करने के लिए नियम काफी जटिल हैं.

1. अमेरिका में बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी को कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (CFTC) और फाइनेंसियल क्राइम एनफोर्समेंट नेटवर्क (FinCEN) द्वारा सिक्योरिटी के बजाय वर्चुअल करेंसी या कमोडिटी माना जाता है.

2. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज क​मीशन (SEC) ने इस बारे में गाइडलाइंस जारी की हैं कि किसी क्रिप्टोकरेंसी को कब सिक्योरिटी माना जा सकता है, जो इसे सख्त नियमों के अधीन करता है.

Advertisement

3. इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (IRS) क्रिप्टोकरेंसी को प्रॉपर्टी मानती है, जिसका मतलब है कि अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी कैपिटल गेन टैक्स के अधीन आती है.

4. अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों और अन्य व्यवसायों को एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (AML) और नो योर कस्टमर (KYC) नियमों का पालन करना होता है.

5. अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी नियमों को और स्पष्ट करने के प्रयास चल रहे हैं. न्यूयॉर्क जैसे कुछ राज्यों ने क्रिप्टोकरेंसी बिजनेस के लिए विशिष्ट नियम लागू किए हैं, जैसे बिटलाइसेंस (BitLicense). 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement