
डोनाल्ड ट्रंप की आज ताजपोशी है. वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तमाम तैयारियां हो रही हैं. कई विदेशी मेहमानों को न्योता दिया गया है. लेकिन राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने बड़े ऐलान करने शुरू कर दिए हैं.
राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल पर लौटने से पहले ट्रंप ने 'तीसरा विश्व युद्ध' रोकने की कसम खाई है. दरअसल, ट्रंप ने शपथ से एक दिन पहले (19 जनवरी) को वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरेना में विजय रैली को संबोधित किया. यह रैली मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) की थीम पर रखी गई. रैली में ट्रंप ने बाइडेन के सभी फैसलों को कुछ ही घंटों के अंदर वापस लेने का वादा किया. पलायन के मुद्दे पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि सभी अवैध अतिक्रमणकारियों को किसी भी तरह उनके घर वापस भेजा जाएगा.
अवैध शरणार्थियों को निकाल बाहर फेंकेंगे ट्रंप
ट्रंप ने कहा,'हमें अपनी प्रॉपर्टी वापस मिलने जा रही है. हमारा प्रशासन जल्द ही देश की सीमाओं पर फिर से नियंत्रण स्थापित कर लेगा. हम अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा निर्वासन करने जा रहे हैं. इस अभियान हजारों अवैध शरणार्थियों को हटाया जाएगा. लेकिन इसमें कई साल और काफी पैसे लग सकते हैं. हम अमेरिकी धरती पर सक्रिय हर अवैध विदेशी गिरोह के सदस्य और प्रवासी अपराधी को निकाल बाहर करेंगे.'
बॉर्डर सिक्योरिटी को सबसे ज्यादा तरजीह
अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,'अब तक कोई भी बॉर्डर सुरक्षा, जेलों की स्थिति, महिलाओं के खेलों में खेल रहे पुरुषों के बारे में सोच भी नहीं सकता था. लेकिन हम यह कर दिखाएंगे.' बताया जा रहा है कि ट्रंप के पहले कुछ अदेशों में बॉर्डर सिक्योरिटी सबसे पहले हो सकती है. इस आदेश के तहत ड्रग माफिया को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' माना जाएगा. अमेरिका और मैक्सिको की बॉर्डर पर आपातकाल की घोषणा की जाएगी.
'...तो नहीं होता रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध'
ट्रंप ने आगे कहा,'मैं यूक्रेन में युद्ध खत्म कर दूंगा. मध्य पूर्व में अराजकता को रोक दूंगा और तीसरे विश्व युद्ध को होने से भी रोक दूंगा. आपको पता नहीं है कि हम इसके कितने करीब हैं.' गाजा सीजफायर का क्रेडिट लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह जंग के समय राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध नहीं होता.