Advertisement

'बंधकों को अभी छोड़ो, नहीं तो तुम्हारी मौत तय है, जहन्नुम का कहर बरपा देंगे...', ट्रंप की हमास को लास्ट वार्निंग!

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास के आतंकवादियों को चेताया है कि वे तत्काल बंधकों को वापस करें नहीं तो तुम्हारी मौत तय है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज जारी किया है और हमास से अपील की है कि आप एक स्मार्ट फैसला लें, बंधकों को अभी के अभी छोड़ें नहीं तो जहन्नुम का कहर बरपा दिया जाएगा. 

ट्रंप ने हमास आतंकियों को आखिरी चेतावनी दी है. (फोटो डिजाइन- आजतक) ट्रंप ने हमास आतंकियों को आखिरी चेतावनी दी है. (फोटो डिजाइन- आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के मसले पर दूरगामी फैसले लेने के बाद अब फिर से इजरायल के एजेंडे पर लौट आए हैं. ट्रंप ने गाजा में बंधक बनाकर  रखे इजरालियों को वापस करने के लिए हमास को सख्त और आखिरी चेतावनी दी है. 

ट्रंप ने हमास आतंकवादियों को चेताया है कि वे तत्काल बंधकों को वापस करें नहीं तो तुम्हारी मौत तय है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज जारी किया है और हमास से अपील की है कि आप एक स्मार्ट फैसला लें, बंधकों को अभी के अभी छोड़ें नहीं तो जहन्नुम का कहर बरपा दिया जाएगा. 

Advertisement

ट्रंप की ये प्रतिक्रया तब आई है जब व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि अमेरिकी सरकार ने हमास से सीधी बातचीत की है और इसमें फिलीस्तीन में बंधक बनाकर रखे गए इजरायलियों को छोड़ने को कहा गया है. 

हाल तक अमेरिका हमास से सीधा संवाद नहीं करता था. अमेरिकी सरकार ने 1997 में हमास को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है. 

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में हमास को मार दिए गए बंधकों का शव रखने के लिए 'मनोरोगी' और 'बीमार' व्यक्ति कहा है. ट्रंप ने कहा है कि हमास ऐसे शवों को सम्मान के साथ लौटाए. 

ट्रंप ने हमास नेतृत्व से कहा है कि वे तत्काल गाजा छोड़ दें और उन्होंने गाजा के लोगों से अपील की है कि एक 'सुनहरा भविष्य' उनका इंतजार कर रहा है.

Advertisement

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा है, "Shalom Hamas का मतलब है हेलो और गुडबॉय- तुम चुन सकते हो. सभी बंधकों को अभी छोड़ो, बाद में नहीं. और जिन लोगों की तुमने हत्याएं की है उनके शवों को अभी लौटाओ. नहीं तो तुम्हारी कहानी खत्म है. सिर्फ बीमार और मनोरोगी ही शवों को रखते हैं और तुम लोग बीमार और पागल हो!"

ट्रंप ने अपने संदेश में कहा है कि वे इजरायल हर वो चीज भेज रहे हैं जो उसे इस मिशन को अंजाम देने के लिए चाहिए. हमास का एक भी सदस्य जिंदा नहीं बचेगा अगर तुमने वैसा नहीं किया जैसा मैं कह रहा हूं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि मैंने अभी अभी उन बंधकों से मुलाकात की है जिनकी जिंदगियां तुमने तबाह कर दी है. ये तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है. जहां तक नेतृत्व का सवाल है अब तुम्हारे लिए गाजा छोड़ने का समय है. तुम्हारे पास अभी भी मौका है. 

गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने लिखा है कि जहां तक गाजा के लोगों का सवाल है आपके लिए एक सुनहरा भविष्य इंतजार कर रहा है. लेकिन अगर आप बंधकों को पकड़े रखते हैं तो ऐसा नहीं होगा. अगर तुमलोग ऐसा करते हो तो तुम्हारी मौत तय है. एक स्मार्ट फैसला लो. सभी बंधकों को अभी छोड़ो नहीं तो बाद में जहन्नुम का कहर बरपा देंगे.

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ ही घंटे पहले हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों से मुलाकात की है. व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात की तस्वीरें जारी की है. इसमें ट्रंप इजरायली नागरिकों की पीड़ा सुनते हुए दिख रहे हैं. एक महिला बंधक ने बताया कि हमास के आतंकियों ने एक लड़के के हाथ हथकड़ियां बांधी और उसका सिर काट दिया. 

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर एक अभूतपूर्व और बड़े पैमाने पर हमला किया था. यह हमला यहूदी अवकाश "सिमचत तोराह" के दिन सुबह शुरू हुआ और 1973 के योम किप्पुर युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के ठीक एक दिन बाद हुआ. हमास के आतंकियों ने घर-घर जाकर नागरिकों और सैनिकों पर हमला किया.

 किबुत्ज बे एरी, किबुत्ज निर ओज, और सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल जैसे स्थानों पर हमास ने कई लोगों को मारा. इजरायली अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. हमास ने इस दौरान 250 इजरायलियों को किडनैप भी कर लिया. इनमें से कुछ बंधकों को हमास ने वापस भी किया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement