Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगी थी या कुछ और, FBI ने 2 हफ्ते बाद किया खुलासा

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में प्रचार रैली के दौरान हमलावर ने डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई थी जो उनके कान को छूकर निकल गई. पहले एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप को गोली लगी थी या छर्रे लगे थे, लेकिन अब जांच ब्यूरो ने ट्रंप के गोली लगने की पुष्टि कर दी है.

Donald Trump. (फाइल फोटो) Donald Trump. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले में उनको वास्तव में गोली ही लगी थी. इसकी पुष्टि अब संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने शुक्रवार को की है. एफबीआई ने बताया, पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली के दौरान उनकी हत्या के प्रयास में हमलावर ने चलाई गोली उनके (डोनाल्ड ट्रंप) दाहिने कान को छूकर निकल गई.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एफबीआई ने कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया रैली में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश में स्नाइपर ने राइफल से उन्हें गोली मारी जो उनके कान को छूकर निकल गई.

Advertisement

इससे पहले एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप को गोली लगी थी या छर्रे लगे थे. इस बारे में अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या ट्रंप को सच में गोली लगी थी. साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि उन्हें (ट्रंप) कांच के टुकड़े से चोट लगी थी या नीचे गिरते वक्त वह घायल हो गए थे.

ट्रंप ने किया पलटवार

वहीं, एफबीआई निदेशक की टिप्पणी से डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने क्रिस्टोफर रे पर पलटवार करते हुए कहा कि नहीं, दुर्भाग्य से यह एक गोली थी जो मेरे कान पर लगी, वह शीशा नहीं था, कोई छर्रे नहीं थे. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि एक बार फिर मशहूर एफबीआई ने अमेरिका का विश्वास खो दिया है.

गोली से घायल नहीं हुए डोनाल्ड: जैक्सन

Advertisement

ट्रंप के पूर्व व्हाइट हाउस चिकित्सक रोनी जैक्सन ने भी उन अटकलों को खारिज कर दिया कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की चोट छर्रे के कारण लगी थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जैक्सन ने एक बयान में कहा, "इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह गोली के अलावा कुछ और था."

लोकतंत्र के लिए खाई गोली: ट्रंप

आपको बता दें कि 20 वर्षीय बंदूकधारी थॉमस क्रुक्स ने 13 जुलाई को बटलर में एक कैंपेन रैली में गोलीबारी की, जिसमें ट्रंप घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद शूटरों ने अपनी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस स्नाइपर को मार गिराया. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ऊपर हुए हमले की घटना को अपने प्रचार अभियान का एक मुख्य हिस्सा बनाया है. उन्होंने कई बार जिक्र किया है कि कैसे वो केवल एक चौथाई इंच की दूरी से मौत से बचे हैं. वो बार-बार बोल रहे हैं कि उन्होंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement