Advertisement

US Primary: डोनाल्ड ट्रंप की धमाकेदार जीत, निकी हेली को उनके गृहराज्य साउथ कैरोलिना में दी शिकस्त

साउथ कैरोलिना में हुए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली को आसानी से हरा दिया. साउथ कैरोलिना के पूर्व गवर्नर निक्की हेली को उनके ही गृहराज्य में हराकर ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है.

ट्रंप ने निकी हेली को उनके गृहराज्य में हराया ट्रंप ने निकी हेली को उनके गृहराज्य में हराया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं. इस चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद के दावेदारों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इस बीच साउथ कैरोलिना में हुए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी निक्की हेली को हरा दिया है.जीत का अंतर कितना रहा अभी यह पता नहीं चल सका है.  

यह निक्की हेली का गृह राज्य है. इस शानदार जीत के बाद ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं जहां उनका मुकाबला जो बाइडेन से होगा. 

Advertisement

दो बार गर्वनर रह चुकी हैं हेली

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को लोगों ने जमकर समर्थन दिया. चुनाव के बाद आए सर्वेक्षणों में उनकी जीत तय बताई जा रही थी. आपराधिक आरोपों के बावजूद ट्रंप ने यहां बड़ी बढ़त हासिल की. वहीं साउथ कैरोलिना के मूल निवासी हेली की जो दो बार गवर्नर का चुनाव जीती, वो इस ट्रंप को नहीं हरा सकीं. रिपब्लिकन पार्टी में हेली ही एकमात्र ऐसी उम्मीदवार हैं जो ट्रंप को चुनौती देती हुई दिखाई दे रही थीं. इस हार के बाद उनके भी राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ से बाहर होने की संभावना तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें: कमला हैरिस के खिलाफ भारतवंशी महिला लड़ेंगी चुनाव? डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए चला नया दांव

अब तक सभी पांच मुकाबलों -आयोवा, न्यू हैम्पशायर, नेवादा, यूएस वर्जिन आइलैंड्स और अब हेली के गृह राज्य साउथ कैरोलिना में ट्रंप ने अपना दबदबा कायम रखा है.

Advertisement

हेली को अभी भी है उम्मीद!

ट्रम्प के कार्यकाल के तहत संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के रूप में काम करने वाली हेली ने इस सप्ताह जोर देकर कहा कि वह अपना अभियान जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि अब 5 मार्च को 15 राज्यों में रिपब्लिकन मतदान करेंगे. हेली ने हाल के दिनों में ट्रम्प पर तीखे हमले किए और उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने मतदाताओं को चेतावनी दी देते हुए कहा कि ट्रंप  नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हार का सामना कर सकते हैं. लेकिन इस बात की बहुत कम  संभावना है कि रिपब्लिकन मतदाता ट्रम्प को छोड़कर किसी और उम्मीदवार पर भरोसा जताएं.

लगातार चुनाव जीत रहे हैं ट्रंप

आपको बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में ट्रंप ने जीत हासिल की थी. न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में कुल 75 फीसदी वोट पड़े थे. जिनमें से ट्रंप को लगभग 54.4 फीसदी और हेली को 43.3 फीसदी वोट मिले थे. आयोवा कॉकस के बाद न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकेंगे या नहीं? इस भारतवंशी जज की अदालत में होगी सुनवाई!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement