Advertisement

अब तक 538... ट्रंप के फरमान के 72 घंटे बाद ही शुरू हो गई गिरफ्तारियां, मिलिट्री प्लेन से डिपोर्ट हो रहे प्रवासी!

US immigration raid: तमाम आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ 'अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा एक्शन' शुरू कर दिया है. पहले ही दिन 538 अवैध प्रवासी गिरफ्तार किये गये हैं. पूरी कार्रवाई की जानकारी व्हाइट हाउस स्वयं दे रहा है.

यूएस बॉर्डर पुलिस (Getty image) यूएस बॉर्डर पुलिस (Getty image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के 72 घंटे के अंदर ही प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर एक्शन शुरू कर दिया है. पिछले 12 से 15 घंटे में ही ट्रंप प्रशासन ने हजार अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया है. इसी के साथ अमेरिकन ड्रीम की तलाश में US आए हजारों-लाखों लोगों के खिलाफ अमेरिकी अधिकारियों ने अबतक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

Advertisement

व्हाइट हाउस ने ट्वीट कर बताया कि अब तक 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 373 को हिरासत में लेकर फिलहाल कैंप भेज दिया गया है. 

अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (US Immigration and Customs Enforcement, ICE) द्वारा लिया जा रहा है. ICE ने कहा है कि उन्होंने ट्रंप के वादे के मुताबिक सामूहिक निकासी का काम शुरू कर दिया है. 

ICE के रडार पर वे प्रवासी हैं जिन्हें अमेरिकी अदालत किसी न किसी अपराध के मामले में सजा सुना चुकी है. 

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, वाशिंगटन, डी.सी., फिलाडेल्फिया, बोस्टन, अटलांटा, नेवार्क और मियामी सहित कई शहरों में यूएस एजेंट छापे मार रहे हैं. अमेरिकी फेडरल एजेंसियां इन जगहों को अवैध अपराधियों की सैंक्चुरी मानती है. ये ऐसे इलाके हैं जहां अवैध अपराधी आसानी से पनपते हैं और इन्हें संरक्षण भी मिलता है. 

Advertisement

ट्रम्प की प्रेस सचिव ने बाद में एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 538 "अवैध प्रवासी अपराधियों" को गिरफ्तार किया गया था और "सैकड़ों" को सैन्य विमानों द्वारा डिपोर्ट किया गया है." हालांकि इन्हें डिपोर्ट कर कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. 

कैरोलिन लेविट ने कहा, "इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन ऑपरेशन अच्छी तरह से चल रहा है. वादे किए गए. वादे पूरे किए गए."

व्हाइट हाउस ने ट्रम्प प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किये गए कुछ लोगों के नाम और अपराध भी शेयर किये हैं. इन अपराधों में बलात्कार, बच्चों के साथ यौन व्यवहार और 14 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चे का लगातार यौन शोषण शामिल है.

कैरोलिन लेविट ने कहा, "ट्रम्प प्रशासन ने 538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक संदिग्ध आतंकवादी, ट्रेन डी अरागुआ गिरोह के चार सदस्य और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों के दोषी कई अपराधी शामिल हैं."

ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. न्यूजर्सी के शहर नेवार्क के मेयर ने कहा कि शहर में ICE के छापे बिना वारंट के किए गए थे, और इसके कारण अवैध निवासियों के साथ-साथ नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया.

नेवार्क के मेयर रास बराका ने कहा कि आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने एक स्थानीय प्रतिष्ठान पर छापा मारा था.जब लोगों को गैरकानूनी तरीके से आतंकित किया जा रहा है, तो नेवार्क चुपचाप नहीं बैठेगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement