Advertisement

साउथ कोरिया: हेलोवीन फेस्टिवल में दर्जनों लोगों को आया हार्ट अटैक, मचा हड़कंप

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में नो-मास्क हेलोवीन फेस्टीवल में कई लोग इकट्ठे हुए थे. इस दौरान दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ गया. दरअसल सड़कों पर इतने ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए थे कि हड़कंप मच गया. इस फेस्टिवल में करीब 1 लाख लोग मौजूद थे.

aajtak.in
  • सियोल,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक फेमस इवेंट में दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ने की खबर है. राष्ट्रपति यूं सुक-येओल ने योंगसान-गु जिले के इटावन में रिस्पॉन्स टीम को तुरंत एक्शन लेने का आदेश दिया है. 

दमकल विभाग ने कहा कि भारी भीड़ की वजह से 81 लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई. जिससे हार्ट अटैक जैसी समस्या पैदा हुई. महामारी के बाद से पहली बार आउटडोर नो-मास्क हेलोवीन कार्यक्रम का जश्न मनाने वाले क्षेत्र में कथित तौर पर 100,000 लोग मौजूद थे.

Advertisement

सड़कों पर ही किया जा रहा लोगों का इलाज

वहां के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि भारी भीड़ के बीच घिरे कई लोगों का आपातकालीन सेवाओं द्वारा सड़क पर ही इलाज किया जा रहा है. बता दें कि राजधानी सियोल की सड़कों पर कई लोग हेलोवीन मनाने के लिए एक साथ इकट्ठे हुए थे. इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

क्या है हेलोवीन फेस्टिवल?

गौरतलब है कि हेलोवीन दुनिया के कई पश्चिमी देशों में मनाया जाता है. अब तो ये दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाने लगा है. कहा जाता है कि हेलोवीन की रात को चांद अपने नये अवतार में दिखाई देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement