Advertisement

उड़ती फ्लाइट में युवक ने की मारपीट, रोए यात्री, लोग डरकर टॉयलेट में छिपे

नशे में धुत पैसेंजर ने फ्लाइट के अंदर जमकर तांडव मचाया. उसकी हरकत की वजह से उड़ती फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ गया. जिस जगह फ्लाइट उतरी, वहां उसे गिरफ्तार किया गया. पैसेंजर जिस सीट पर फ्लाइट में बैठा था, वहां भी बड़ी संख्‍या में शराब की बोतलें मिली हैं. फ्लाइट लंदन से गैटविक (ग्रीस) जा रही थी.

EasyJet की फ्लाइट में एंथनी मैक्‍सटेड ने की मारपीट EasyJet की फ्लाइट में एंथनी मैक्‍सटेड ने की मारपीट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

फ्लाइट में सफर के दौरान नशे में धुत 22 साल के एक पैसेंजर ने जमकर गदर काटा. उसके बर्ताव के कारण फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. उससे डरकर कुछ यात्री टॉयलेट में छिपने पर मजबूर हुए.

नशे में पैसेंजर ने कई लोगों पर मुक्‍के बरसाए, थूका, लातें मारीं. कई महिलाओं को भी इस दौरान चोट लगी. प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस शख्‍स ने फ्लाइट में और शराब की मांग की, लेकिन जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह भड़क गया.

Advertisement

'द सन' के मुताबिक, एंथनी मैक्‍सटेड की हरकत के वजह से EasyJet की फ्लाइट को 2 सितंबर को ग्रीस के Thessaloniki में लैंड करना पड़ा. जबकि यह लंदन से गैटविक (ग्रीस) जा रही थी. 

डायवर्ट होने के बाद जब फ्लाइट लैंड हुई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया. उसने अपनी हरकत के पीछे अजीबोगरीब तर्क दिया, उसने कहा लंबे समय के बाद वह परिवार से मिलने साइप्रस जा रहा था, इस कारण नर्वस था.

कोर्ट से शख्‍स को जमानत मिल गई है, लेकिन उसे ग्रीस में अदालत में सुनवाई के लिए पेश होना होगा. 

लगातार दे रहा था गाली, पैसेंजर्स पर किया हमला 
प्‍लेन में सफर कर रहे यात्री ने इस घटना के बारे में विस्‍तार से बताया. उसने बताया कि एंथनी लगातार सहयात्रियों को गाली दे रहा था और जोर-जोर से चिल्‍ला रहा था. एंथनी की हरकत यहीं नहीं रुकी, उसने साथी पैसेंजर्स पर हमला भी किया.  

Advertisement
एंथनी को काबू में करने की कोशिश करते अन्‍य यात्री

हरेक को मार रहा था मुक्‍के 
एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया एंथनी ने फ्लाइट में शराब मांगी, फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे शांत रहने का कहा. लेकिन, वह नहीं माना. हवा में उड़ती फ्लाइट में उसने खूब गदर काटा. क्रू सदस्‍यों और अन्‍य यात्रियों ने उसे काबू में करने की कोशिश की. लेकिन, वह सभी को मुक्‍के मार रहा था. 

ग्रीस: नशे में पैसेंजर्स ने फ्लाइट में किया हंगामा, पायलट को भी पीटा
 
प्रत्‍यक्षदर्शी के मुताबिक, एंथनी महिलाओं को लातें मार रहा था और लोगों पर थूक रहा था. उसने बेपरवाह होकर इधर-उधर मुक्‍के मारे. प्रत्‍यक्षदर्शी ने आगे बताया कि एंथनी की हरकत देखकर कई यात्रियों ने रोना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो उसकी हरकत देख खुद को टॉयलेट के अंदर छिपा लिया. 

एक यात्री ने बताया कि बाद में एंथनी को 6 लोगों ने काबू में किया, फ्लाइट लैंड होने के बाद पुलिस आई और उसे पकड़कर ले गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement