Advertisement

दुबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टकराने से बचीं भारत जाने वाली दो फ्लाइट, जांच के आदेश

बताया जा रहा है कि दुबई से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट EK-524 रनवे पर टेक ऑफ़ के लिए रफ्तार पकड़ रही थी, उस समय पायलट ने दूसरी फ्लाइट को उसी दिशा में आते देखा. ऐसे में टेक ऑफ को तुरंत एटीसी द्वारा टेक ऑफ को एबोर्ट करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद फ्लाइट ने अपनी रफ्तार कम की और दुर्घटना होने से बच गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पर टकराने से बचे दो विमान
  • नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने UAE से जांच रिपोर्ट शेयर करने को कहा

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीती 9 जनवरी को एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई. बताया जा रहा है कि भारत जाने वाले दो विमान रनवे पर करीब-करीब टकराने वाले थे. अब इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यूएई के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को अपनी जांच रिपोर्ट शेयर करने के लिए कहा है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि दुबई से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट EK-524 रनवे पर टेक ऑफ़ के लिए रफ्तार पकड़ रही थी, उस समय पायलट ने दूसरी फ्लाइट को उसी दिशा में आते देखा. ऐसे में टेक ऑफ को तुरंत एटीसी द्वारा टेक ऑफ को एबोर्ट करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद फ्लाइट ने अपनी रफ्तार कम की और दुर्घटना होने से बच गई.

घटना के बारे में बात करते हुए एक व्यक्ति ने एएनआई से बातचीत में बताया कि दुबई से हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या EK-524 रनवे 30R से टेक-ऑफ के लिए तेज हो रही थी, उसी समय पायलट ने एक विमान को उसी दिशा में तेज गति से आते देखा.

उन्होंने बताया कि ऐसे में टेक-ऑफ को तुरंत एटीसी द्वारा अस्वीकार करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद विमान धीमा हो गया और सुरक्षित रूप से टैक्सीबे N4 के माध्यम से रनवे का रास्ता क्लियर किया, जो रनवे को पार कर गया था. दुबई से बेंगलुरु के लिए अमीरात की एक अन्य उड़ान EK-568 जो प्रस्थान के लिए तैयारी कर रही थी, को उसी रनवे 30R से टेक-ऑफ करना था.

अमीरात एयरलाइन ने व्यक्ति की बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि मामले की आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement