Advertisement

प्रिंस विलियम पहुंचे पाकिस्तान, इमरान खान से आज होगी मुलाकात

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन पाकिस्तान के पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी पत्नी उनका स्वागत किया.

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन (फोटो-ANI) ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

  • 13 साल बाद ब्रिटिश शाही परिवार का कोई सदस्य पाकिस्तान पहुंचा
  • 2006 में विलियम के पिता द प्रिंस ऑफ वेल्स यानी चार्ल्स गए थे पाकिस्तान

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन पाकिस्तान की पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी पत्नी ने उनका स्वागत किया.

पिछले 13 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ब्रिटिश शाही परिवार का कोई भी सदस्य पाकिस्तान की यात्रा कर रहा है. इससे पहले साल 2006 में विलियम के पिता द प्रिंस ऑफ वेल्स यानी चार्ल्स और द डचेस ऑफ कॉर्नवाल यानी कैमिला पार्कर-बॉल्स ने 8 अक्टूबर, 2005 को पाकिस्तान में आए भूकंप के बाद बर्बाद हुए क्षेत्रों का दौरा किया था.

Advertisement

पाकिस्तान की अन्य शाही यात्राओं में प्रिंस विलियम की दादी और महारानी एलिजाबेथ (साल 1961 में और साल 1997 में), उनकी दिवंगत मां राजकुमारी डायना (साल 1991, साल 1996 और साल 1997) की यात्राएं शामिल हैं.

प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मिलेंगे. उनसे मिलने के बाद द ड्यूक और डचेस ऑफ कैंब्रिज 16 अक्टूबर को लाहौर की यात्रा करेंगे और उसके बाद चित्राल का दौरा करेंगे. वहीं उनकी वापसी 18 अक्टूबर को होगी.

इस महीने की शुरुआत में प्रिंस विलियम और केट ने कहा था कि वे पाकिस्तानी लोगों से मिलने और इसकी संस्कृति का अनुभव करने के लिए 'सुंदर' देश का दौरा करने को लेकर उत्साहित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement