Advertisement

ट्रंप की धमकी के बाद अब आम लोगों को बंदूक चलाना सीखा रहा है वेनेजुएला

अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सैन्य अभियान की धमकी मिलने पर  वेनेजुएला की सेना ने आम नागरिकों को राइफल और मिसाइल चलाना तथा हाथा-पाई करना सिखाया.

वेनेजुएला के आम नागरिकों ने सीखा बंदूक चलाना वेनेजुएला के आम नागरिकों ने सीखा बंदूक चलाना
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सैन्य अभियान की धमकी मिलने पर  वेनेजुएला की सेना ने आम नागरिकों को राइफल और मिसाइल चलाना तथा हाथा-पाई करना सिखाया. सोशलिस्ट राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा घोषित दो दिवसीय सैन्य अभ्यास में युद्धक विमान, टैंक और नेशनल बोलिवियन आर्मी के दो लाख सैनिकों के साथ सात लाख रिजर्विस्ट और आम नागरिक भाग ले रहे हैं.

Advertisement

आम नागरिकों  को सिखाए सैन्य अभ्यास

काराकस सैन्य अकादमी में सैनिकों ने असैन्य नागरिकों को मुक्के का इस्तेमाल करना, राइफल, बजूका और युद्धक विमानों को मार गिराने वाली बंदूकें चलाना सिखाया. उन्हें अन्य सैन्य अभ्यास भी करवाए गए.

ट्रंप ने दी थी वेनेजुएला को धमकी

अभ्यास के दौरान अपनी राइफल से निशाने को नष्ट करने के बाद 60 वर्षीय महिला एरिका एवेनदानो ने कहा, ‘‘यांकीज आऊट।’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैं आशा करती हूं कि कुछ ना हो, लेकिन हम सभी प्रकार के हालात के लिए तैयार हैं.’’ बता दें कि इस माह के आरंभ में ट्रंप ने वेनेजुएला को धमकी दी थी कि अमेरिका जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई सहित उसके खिलाफ सभी प्रकार के विकल्पों पर विचार कर रहा है.

देश और परिवार की रक्षा के लिए सीख रहे सैन्य अभ्यास

Advertisement

सैनिकों से बंदूक चलाना सीखने के बाद तीन बच्चों के पिता 23 वर्षीय ग्रेगोरियो वाल्देरामा का कहना है कि वह ‘‘अपने देश और परिवार की रक्षा करना’’ सीख रहे हैं. उन्होंने कहा,‘‘हमें शायद राइफल चलाना या गोली मारना नहीं आता , लेकिन हम सीख रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement