Advertisement

पैगंबर मोहम्मदः 'मुस्लिम देशों के आगे ना झुके भारत' कहने वाले डच सांसद का नया बयान सुर्खियों में

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहते हुए नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस विवादित बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी निंदा की जाने लगी. कई अरब और इस्लामिक देश लामबंद हो गए लेकिन नीदरलैंड्स के एक सांसद ने बिल्कुल अलग लाइन लेते हुए बयान दिया है.

डच सांसद गीर्ट विल्डर्स और सस्पेंड की गईं बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (photo: AFP, PTI) डच सांसद गीर्ट विल्डर्स और सस्पेंड की गईं बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (photo: AFP, PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से हुआ था विवाद
  • अरब, इस्लामिक देशों ने लामबंद होकर की आलोचना

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर अरब और इस्लामिक देशों के गुस्से के बाद बुधवार को आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी. 

नुपुर शर्मा को समर्थन देकर चर्चा में आए नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स ने इस धमकी को लेकर नया बयान दिया है. डच सांसद ने भारतीयों से कहा है कि अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकियों के सामने नहीं झुकें क्योंकि ये संगठन बर्बरता को दर्शाते हैं.

Advertisement

डच सांसद विल्डर्स ने भारतीयों से आह्वान किया है कि वह अल कायदा जैसे आतंकियों के सामने हथियार नहीं डालें. उनका कहना है कि इस तरह के संगठन बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, अलकायदा जैसे आतंकियों के सामने नहीं झुकें. ये बर्बरता के प्रतीक हैं. अल कायदा और तालिबान ने सालों पहले मुझे हिटलिस्ट में डाल दिया था. एक सबक, आतंकियों के सामने कभी मत झुको, कभी नहीं.

उन्होंने इस मामले पर इस्लामिक देशों के गुस्से को हास्यास्पद भी बताया था.

उन्होंने विरोध कर रहे देशों को पाखंडी बताते हुए कहा कि इन देशों में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, इन पाखंडियों की मत सुनें. इस्लामिक देशों में लोकतंत्र नहीं है. कोई नियम, कानून या स्वतंत्रता नहीं है. वे अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न करते हैं और मानवाधिकारों का अपमान करते हैं. इनकी आलोचना की जानी चाहिए. 

Advertisement

गीर्ट विल्डर्स ने यह भी बताया कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, मुझे मुस्लिमों से जान से मारने की कई धमकियां मिल रही हैं. नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए ये लोग मुझे मारना चाहते हैं. मेरा उनके लिए पैगाम है कि भाड़ में जाओ. तुम्हारे पास कोई नैतिक मूल्य नहीं है. हम सच्चाई के लिए खड़े हैं. हम आजादी के लिए खड़े हैं. 

नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी नेता हैं गीर्ट विल्डर्स

गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी नेता हैं. वह नीदरलैंड्स की पार्ट फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं. यह देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. वह 1998 से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिवज के नेता रहे हैं. उन्हें कट्टरपंथ इस्लाम की आलोचना करने के लिए जाना जाता है.

विल्डर्स एक दिन पहले ही ट्वीट कर नूपुर शर्मा का समर्थन जता चुके हैं. उन्होंने इससे पहले भी सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा था कि यह हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता के बयान पर इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा था कि भारत को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा था कि भारत को इस्लामिक देशों की प्रतिक्रिया पर ध्यान नहीं देना चाहिए. तुष्टिकरण कभी काम नहीं आता. इससे चीजें सिर्फ बदतर होती हैं इसलिए भारत के मेरे दोस्तों इस्लामिक देशों से मत डरो. स्वतंत्रता के लिए खड़े रहो.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों की वजह से रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल पर कड़ी कार्रवाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement