Advertisement

अफगानिस्तान के फैजाबाद में था भूकंप का केंद्र, पाकिस्तान के लाहौर समेत कई शहरों में कांपी धरती

गुरुवार की दोपहर दिल्ली-एनसीआर में जो भूकंप आया था, उसका केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था. इस भूकंप के झटके भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस किए गए.

अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

गुरुवार की दोपहर दिल्ली-एनसीआर में जो भूकंप आया था, उसका केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था. हिंदुकुश इलाके में इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई है. इस भूकंप के झटके भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस किए गए हैं. 

दिल्ली-एनसीआर में कांपी धरती, देर तक महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 6.2 तीव्रता, अफगानिस्तान के फैजाबाद में केंद्र

Advertisement

पाकिस्तान में कहां-कहां आया भूकंप?  
भूकंप के झटके केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस हुए हैं. लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप के कई सेकेंड तक झटके लगे हैं.

अक्टूबर 2023 में आया था भयानक भूकंप, 4000 लोग मारे गए थे
बता दें कि अफगानिस्तान में बीते साल अक्टूबर 2023 में भयंकर भूकंप आया था. इस भूकंप ने वहां भयकंर तबाही मचाई थी. तालिबान ने तब 4000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी और तकरीबन 9000 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा 1,300 से ज्यादा घर तबाह होकर मलबे में बदल गए थे.

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रत 6.3 मापी गई थी. अधिकारियों ने कहा था किपश्चिमी अफगानिस्तान में आए भूकंप में चार हजार से अधिक लोग मारे गए थे. अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ANDMA) के प्रवक्ता मुल्ला सैक ने कहा था कि 20 गांवों के दो हजार घर पूरी तरह ढह गए.

Advertisement

भूकंप क्यों और कैसे आता है? 

भूकंप क्यों आता है इसके लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है. जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement