Advertisement

तुर्की में फिर हिली धरती, निगडे प्रांत में आया 5.3 की तीव्रता का भूकंप

अभी तक महाविनाश से उबर भी नहीं पाए तुर्की के लिए एक और बुरी खबर है. तुर्की में शनिवार शाम 5.3 की तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र तुर्की का निगडे प्रांत था. तुर्की की आपदा एजेंसी एएफएडी ने इस भूकंप के झटके के बारे में जानकारी दी. 

तुर्की में फिर आया भूकंप (प्रतीकात्मक तस्वीर) तुर्की में फिर आया भूकंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

तुर्की में शनिवार शाम 5.3 की तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र तुर्की का निगडे प्रांत था. इससे पहले भी तुर्की भूकंप की वजह से ही खबरों में है. 6 फरवरी को आए महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर धरती दहलने से तुर्की में दहशत का माहौल है. तुर्की की आपदा एजेंसी एएफएडी ने इस भूकंप के झटके के बारे में जानकारी दी. 

Advertisement

इससे पहले तुर्की में 20 फरवरी को 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था. तुर्की के हताय प्रांत में ये तेज झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि इस महीने की शुरुआते में आए भूकंप के झटकों से देश अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाया है. 6 फरवरी को तुर्की में एक के बाद एक कई झटके महसूस किए गए थे. 

भूकंप से 50 हजार मौतें

उस भूकंप से देश में हजारों मौतें हुई थीं. नए आंकड़े के मुताबिक तुर्की और सीरिया में आए महाविनाशकारी भूकंप में मरने वालों की कुल संख्या 50 हजार हो गई है. यहां 5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं. गौरतलब है कि तुर्की में भूकंप के झटके 6 फरवरी को महसूस किए गए थे. पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इससे पहले की लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी. 

Advertisement

भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका. इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा. भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी. शाम 4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया. इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई. इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद शाम 5.30 बजे भूकंप का 5वां झटका आया था. 

भारत ने भी बढ़ाए मदद के हाथ

बता दें कि 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में तुर्की और सीरिया के विभिन्न इलाकों में हजारों लोगों के मारे जाने के बाद सहायता प्रदान करने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया था. इसके तहत अलग-अलग टीमें बनाकर भेजी गई थीं. इनमें से राहत बचाव कार्य समाप्ति की ओर बढ़ने के बाद कई टीमें पहले ही वापस लौट आई थीं. अभी बीते रविवार को ही आखिरी टीम भी तुर्की से लौट आई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement