Advertisement

भूकंप से दहली क्रोएशिया की राजधानी, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2

इससे पहले क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब में मार्च महीने में 5.3 Magnitude की तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें एक शख्स की मौत और 27 लोग घायल हो गए थे.

क्रोएशिया की राजधानी में भूकंप आया है (प्रतीकात्मक तस्वीर) क्रोएशिया की राजधानी में भूकंप आया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • क्रोएशिया,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • क्रोएशिया की राजधानी में आया है भूकंप
  • भूकंप की तीव्रता 5.2 की थी
  • अभी किसी भी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है

सेंट्रल क्रोएशिया में मंगलवार के दिन 5.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसका केंद्र (epicentre) राजधानी ज़ाग्रेब के दक्षिणपूर्व में 50 किलोमीटर की दूरी पर पाया गया है. क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब में ये भूकंप क्रोएशिया के समय के अनुसार पांच बजकर 28 मिनट पर महसूस किया गया. अभी हाल-फ़िलहाल में किसी ख़ास नुकसान की कोई खबर अभी नहीं मिली है.

देखें- आजतक LIVE

Advertisement

भूकंप विज्ञानी क्रेसिम कुक ने क्रोएशिया के सरकारी रेडियो पर बताया कि 'हमें किसी खास नुकसान की खबर अभी नहीं मिली है लेकिन इसकी संभावनाएं हैं कि भूकंप के केंद्र वाली जगह पर जरूर नुकसान हुआ होगा. जोकि पेंट्रीजा शहर के आसपास का क्षेत्र है.

आपको बता दें कि क्रोएशिया की राजधानी में भूकंप के बाद भी 4.9 Magnitude की तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. पोकूपस्को नगरपालिका के अध्यक्ष बोकीदार स्कारिंजरिक ने बताया कि जब भूकंप आया तो लोग सड़कों की तरफ भागने लगे. हालांकि कोई भी बिल्डिंग नहीं गिरी है लेकिन कुछ लोगों ने कहना है कि उन्होंने इमारतों में दरारों को देखा है जो भूकंप के कारण हुई हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब में मार्च महीने में 5.3 Magnitude की तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें एक आदमी की मौत के साथ 27 लोग घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement