Advertisement

जापान के आओमोरी में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता

जापान के आओमोरी में मंगलवार की सुबह धरती हिली. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. स्थानीय समयानुसार जापान में 20 सितंबर को सुबह करीब  9:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. धरती हिलने की प्रक्रिया बहुत भयानक नहीं थी. लिहाजा किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST

दुनिया के कई हिस्से इन दिनों भूकंप की मार झेल रहे हैं. हाल ही के दिनों में ताइवान, काबुल और मेक्सिको में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. अब जापान में भी मंगलवार की सुबह धरती हिली. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. 

Advertisement

स्थानीय समयानुसार जापान में 20 सितंबर को सुबह करीब  9:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. धरती हिलने की प्रक्रिया बहुत भयानक नहीं थी. लिहाजा किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र इवाते प्रान्त का तट बताया जा रहा है. भूकंप के झटके हाशिकामी-चो और आओमोरी में लगे हैं.

मेक्सिको में देर रात आया 7.6 तीव्रता वाला भूकंप


वहीं अमेरिका के मेक्सिको में देर रात जबर्दस्त भूकंप आय़ा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि कई इमारतें हिल गईं. स्थानीय अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पश्चिमी मेक्सिको में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है, जिसके झटके मेक्सिको सिटी तक महसूस किए गए हैं. साथ ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement

भूकंप के तीन झटकों से दहल गया था ताइवान


वहीं 18 सितंबर को ताइवान में भूकंप के तीन भयानक झटके लगे. इन भूकंपों के मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी किया है. ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में भूकंपों का केंद्र दिख रहा है. शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. फिर रविवार की सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. जो ताइतुंग की सतह से 10 किलोमीटर जमीन के अंदर पैदा हुआ था.  
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement