Advertisement

अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

अफगानिस्तान के फैजाबाद में रविवार शाम को भूकंप के झटके लगे. इसके चलते लोगों में अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 रही. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक शनिवार को भी अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • फैजाबाद,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

अफगानिस्तान के फैजाबाद में रविवार शाम को भूकंप के झटके लगे. इसके चलते लोगों में अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 रही. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से सभी लोग अपने घरों में थे. इसी दौरान भूकंप के झटके लगे. 

Advertisement

 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक शनिवार को भी अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था. रात 9.31 बजे  भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था.

उधर, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला में ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास था. भूकंप की गहराई 196 किलोमीटर थी. भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर और अन्य शहरों में महसूस किए गए. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुजफ्फराबाद के पास 2005 में सबसे घातक भूकंप के झटके लगे थे, इसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

बता दें कि शनिवार को दिल्ली-NCR में शनिवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.8 रही. 9 बजकर 34 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए है. सामने आया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था. हिंदुकुश में केंद्र होने के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत तीनों में ही इसके झटके महसूस किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में तो कई बार भूकंप आ चुके हैं तो वहीं दिल्ली-एनसीआर भी लगातार भूकंप के झटकों से कांपते रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement