Advertisement

यूक्रेन के स्कूल पर रूस की भीषण बमबारी, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका

पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क में एक स्कूल पर रूसी सेना ने भीषण बमबारी की है. बमबारी की इस घटना में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है. लुहांस्क के गवर्नर ने इस हमले की पुष्टि की है.

यूक्रेन के डोनेत्स्क में रूसी हमले से हुई तबाही (फाइल फोटोः पीटीआई) यूक्रेन के डोनेत्स्क में रूसी हमले से हुई तबाही (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • कीव और ओडेशा में भी बमबारी
  • खारकीव में तीन पुल तबाह

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूस और यूक्रेन, दोनों देशों की सेना में भीषण जंग चल रही है. जंग का केंद्र बन गए पूर्वी यूक्रेन के एक स्कूल पर रविवार को भीषण बमबारी हुई. बमबारी की इस घटना में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक गवर्नर ने इस बमबारी में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक रूस की सेना ने पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र के बिलोहोरिवका गांव में स्थित स्कूल पर बमबारी की. रूस की ओर से की गई इस भीषण बमबारी में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक लुहांस्क के गवर्नर सेरही गदाई ने रूसी हमले की जानकारी देते हुए कहा है कि रूसी सेना ने जिस स्कूल को निशाना बनाया. उस स्कूल में आम नागरिकों ने शरण ले रखी थी. लुहांस्क के गवर्नर का दावा है कि रूसी सेना की ओर से की गई भीषण बमबारी के कारण स्कूल की इमारत में आग लग गई. इस आग को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका.

Advertisement

खारकीव, कीव और ओडेशा में भी भारी बमबारी

यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक रूसी सेना ने राजधानी कीव के साथ ही खारकीव और ओडेशा में भी भारी बमबारी की है. रूसी सेना ने ओडेशा पर छह क्रूज मिसाइलें दागी हैंं. खारकीव में रूसी हमले में तीन पुल तबाह हो गए हैं. रूसी हमले में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. मिकोलीव में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है. ओडेशा में लगातार एयर अलर्ट सायरन बज रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement