Advertisement

पूर्व पत्नी के लिए इजिप्ट एयर का विमान हाईजैक करने वाला गिरफ्तार

इजिप्ट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी करके बताया कि हाईजैकर ने सुसाइड बेल्ट पहन रखी है. उसने पायलट को विस्फोट की धमकी दी.

प्रियंका झा
  • काहिरा ,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

एलेक्जेंड्रिआ से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान हाईजैक MS181 हो गया था. साइप्रस के विदेशी मामलों के मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि इजिप्ट एयर का विमान हाईजैक करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सारे बंधक छुड़ा लिए गए हैं और संकट टल गया है.

इसके पहले इजिप्ट एयर ने ट्वीट कर विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की थी. हाईजैक करने के बाद विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड किया गया. इजिप्ट एयर ने हाइजैकर से बातचीत शुरू की जिसके बाद उसने 4 विदेशी यात्रियों के अलावा अन्य 56 यात्रियों को रिहा कर दिया. विमान में कोई भारतीय नहीं है.

Advertisement

पेशे से प्रोफेसर है
इजिप्ट के मंत्री ने प्लेन हाईजैकर का नाम सुधार कर बताया है. उन्होंने कहा है कि हाईजैकर का नाम सैफ इल दीन मुस्तफा है और वह इजिप्ट का ही रहने वाला है. इससे पहले हाईजैकर का नाम इब्राहिम समाहा बताया गया था. बताया जा रहा है कि वह  एलेक्जेंड्रिआ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. उसने पायलट से विमान को इंस्तांबुल चलने के लिए कहा था, लेकिन पायलट ने ईंधन की कमी होने की बात कहकर इनकार कर दिया. हाईजैकर से बातचीत की जा रही है. उसने बातचीत के लिए ट्रांसलेटर की मांग की है.

पढ़ें- पूर्व पत्नी को चिट्ठी भेजना चाहता है विमान का हाइजैकर

लरनाका एयरपोर्ट को बंद किया गया
सूत्रों के मुताबिक, विमान हाईजैक के बाद लारनाका एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और बाकी विमानों को डायवर्ट किया गया है.

Advertisement

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विमान में 60 यात्री सवार थे. इजिप्ट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी करके बताया कि हाइजैकर ने सुसाइड बेल्ट पहन रखी है. उसने पायलट को विस्फोट की धमकी दी और विमान को लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए मजबूर किया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 81 यात्री सवार थे.

साइप्रस रेडियो ने भी विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की. साइप्रस रेडियो ने विमान के अपहरणकर्ता के पास बम होने की भी बात कही है. हाईजैक के बाद से साइप्रस एंटी-टेरर पुलिस लरनाका एयरपोर्ट पर तैनात है. लेकिन पुलिस को अब विमान से दूर रहने के लिए कहा गया है.

बताया जा रहा है कि हाईजैकर ने सबसे पहले विमान में सवार महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया. इजिप्ट एयर ने हाईजैकर के साथ बातचीत शुरू की. हाईजैकर ने एक-एक करके 56 यात्रियों को रिहा किया लेकिन 4 विदेशी यात्रियों और केबिन क्रू मेंबर को विमान में ही बंधक बना रखा है.

'हाईजैकर नहीं ईडियट है वो'
इजिप्ट के मंत्री भी हाईजैकर की करतूत पर कहा कि वह हाईजैकर नहीं ईडियट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement