Advertisement

US में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, फ्लोरिडा में मार्टिन लूथर किंग दिवस मना रहे लोगों पर गोलीबारी, 8 घायल

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नहीं ले रही हैं. इस बार फायरिंग मार्टिन लूथर किंग दिवस मना रहे लोगों पर की गई है. अमेरिका के फ्लोरिडा में हमलावरों ने कार्यक्रम में शामिल लोगों पर गोलीबारी की है. करीब 8 लोग इस घटना में घायल हुए हैं.

फ्लोरिडा में मार्थिन लूथर किंग दिवस मना रहे लोगों पर गोलीबारी. (फोटो-wpbf) फ्लोरिडा में मार्थिन लूथर किंग दिवस मना रहे लोगों पर गोलीबारी. (फोटो-wpbf)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. हमलावरों ने इस बार मार्टिन लूथर किंग दिवस मना रहे लोगों को निशाना बनाया है. फायरिंग की यह घटना फ्लोरिडा में हुई है. पुलिस के मुताबिक इस इवेंट में शामिल 8 लोगों को गोली मारी गई है.

फायरिंग की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग गोलीबारी के बाद यहां-वहां भागते हुए नजर आ रहे हैं. अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग काफी घबरा गए हैं और अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

एक दिन पहले ही अमेरिका के कैलिफोर्निया में दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी. फायरिंग में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. घटना सोमवार की सुबह हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी की घटना मध्य कैलिफोर्निया में हुई थी. स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि वारदात में एक 17 साल का किशोर, उसकी मां और 6 साल के एक बच्चे की मौत हुई थी.

तुलारे काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने कहा था कि सुबह करीब 3:30 बजे विसालिया के पूर्व में एक घर में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी थी. बताया गया कि हमलावर उस क्षेत्र में था, उसने भारी संख्या में राउंड फायर किए थे.

इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इम मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, इसके साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि कम से कम दो लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी शार्प शूटर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि फिलहाल इस बारे में बहुत ज्यादा कुछ कह पाना मुश्किल है. लेकिन जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement