Advertisement

विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर रूस, तुर्की, पाकिस्तान समेत विदेशी मीडिया में क्या छपा?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं जिसमें तीन प्रमुख राज्यों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी की इस जीत पर रूस, तुर्की, पाकिस्तान समेत विदेशी मीडिया की नजर बनी हुई है. विदेशी मीडिया ने अपनी रिपोर्टों में कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य चुनावों में बीजेपी की यह जीत बहुत अहम है.

विधानसभा चुनावों में भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है (Photo- PTI) विधानसभा चुनावों में भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है (Photo- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

रविवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए जिससे एक बार फिर से स्पष्ट हो गया कि जनता की नब्ज पर बीजेपी की पकड़ बेहद मजबूत बनी हुई है. पांच में से तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत बेहद अहम मानी जा रही है. इस जीत की चर्चा देश के साथ-साथ विदेशी अखबारों में भी खूब हो रही है.

Advertisement

चुनाव के नतीजों को लेकर विदेशी मीडिया कह रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की यह जीत जनता के मूड को दिखाती है.

'राम मंदिर उद्घाटन से पीएम मोदी का आधार और मजबूत होगा'

अमेरिका के प्रमुख अखबार, न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीतकर भाजपा ने आम चुनाव से पहले एक प्रमुख क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बढ़ाया है.

राजनीतिक विश्लेषक आरती जेराश के हवाले से अमेरिकी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'विधानसभा चुनाव के नतीजे मुख्य विपक्षी दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक और झटका है. नतीजे 2024 में बीजेपी के लिए बड़ा फायदा साबित होंगे.'

रिपोर्ट में राम मंदिर का जिक्र करते हुए आगे लिखा गया, 'अगले साल आम चुनाव से पहले पीएम मोदी अब और भी मजबूत स्थिति में हैं. अगले महीने मोदी उत्तर प्रदेश में एक नष्ट हुई मस्जिद की जगह पर बनाए जा रहे एक नए हिंदू मंदिर के उद्घाटन के साथ अपने आधार को और मजबूत करेंगे.'

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, 'खुद को विकास के साथ-साथ हिंदुओं की रक्षा करने वाले महत्वाकांक्षी चैंपियन के रूप में पेश करने वाले पीएम मोदी देशभर के मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनकी सरकार ने असमान भारतीय अर्थव्यवस्था के संसाधनों का इस्तेमाल अच्छी तरह से लक्षित कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया है. ये योजनाएं अक्सर उनके नाम पर होती हैं. जिन राज्यों में स्थानीय बीजेपी उम्मीदवार कमजोर पड़ रहे थे, वहां पोस्टरों पर पीएम मोदी का चेहरा लगाया गया और मतदाताओं के लिए हैंडआउट्स में 'मोदी की गारंटी' जैसी बातों का इस्तेमाल किया गया.'

रूसी मीडिया ने क्या कहा?

रूस के सरकारी टीवी नेटवर्क आरटी ने भी तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर एक विस्तृत रिपोर्ट छापी है. आरटी की रिपोर्ट में लिखा गया, 'रविवार रात को जारी नतीजों से पता चला है कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में जीत हासिल की है और दो अन्य प्रमुख राज्यों- राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बाहर कर दिया है. हालांकि, कांग्रेस दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में विजेता बनकर उभरी है जहां 2014 से क्षेत्रीय पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) का शासन है.'

रूसी अखबार ने तीन राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को अपनी रिपोर्ट में जगह दी है जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव ने नतीजे उनकी सरकार की दो प्रमुख अवधारणाओं - 'आत्मनिर्भर भारत' और 'सबका साथ, सबका विकास' की जीत है.

Advertisement

रूसी अखबार ने आगे लिखा, 'कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने चुनाव में भगवा पार्टी की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया. उन्होंने अगले साल होने वाले आम चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- जीत की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है.'

'कभी राजनीति पर दबदबा रखने वाली कांग्रेस...', तुर्की की मीडिया

तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड ने भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट में लिखा गया कि नतीजे नेहरू-गांधी परिवार के राहुल गांधी के लिए एक बड़ा झटका है. 

रिपोर्ट में लिखा गया, 'कभी भारत की राजनीति पर अपना दबदबा रखने वाली कांग्रेस पार्टी भाजपा और मोदी से 2014 और 2019 की लोकसभा चुनावों में लगातार दो बार हार चुकी है.'

रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दसवें साल भी बेहद लोकप्रिय हैं. चुनाव से पहले उन्होंने अक्टूबर और नवंबर में चुनावी राज्यों का दौरा किया था और अपनी रैलियों में लाखों लोगों को संबोधित किया था.

'मोदी की सत्ता में वापसी तय'

अमेरिका स्थित एक अन्य प्रमुख अखबार ब्लूमबर्ग ने लिखा है कि विधानसभा चुनावों में विपक्ष व्यापक रूप से हार गया है और यही हार लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी और मोदी को उत्साहित करेगा.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी और जातिगत भेदभाव जैसे मुद्दों को इस उम्मीद से उठाने की कोशिश की थी कि ये मुद्दे कुछ महीनों में ही राष्ट्रीय स्तर पर गूंजेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

GlobalData.TS लोम्बार्ड की मुख्य भारत अर्थशास्त्री शुमिता देवेश्वर के हवाले से ब्लूमबर्ग ने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी असाधारण रूप से लोकप्रिय बने हुए हैं. राज्यों के चुनाव नतीजों से पता चलता है कि देश का मूड उन्हें लगातार तीसरी बार सत्ता में वापस लाने का है. बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन ने विपक्ष को कुछ गति दी थी, लेकिन नतीजे अब संकेत देते हैं कि मोदी की सत्ता में वापसी तय है.'

'राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका'

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद भी पीएम मोदी बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं और सर्वेक्षणों से पता चलता है कि वो अगले साल फिर से जीतेंगे. 

रॉयटर्स ने लिखा, 'कांग्रेस के नेतृत्व वाला 28 दलों का विपक्षी गठबंधन (INDIA) एक साथ मिलकर भाजपा का मुकाबला करने आया था जिससे लगा था कि भाजपा के समक्ष एक चुनौती खड़ी हो गई है लेकिन अंदरूनी प्रतिद्वंद्विता के कारण INDIA गठबंधन विधानसभा चुनावों में शामिल नहीं हुआ. चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था.'

Advertisement

समाचार एजेंसी एएफपी ने लिखा कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत ने भाजपा और नरेंद्र मोदी को और अधिक उत्साहित किया है. 

रिपोर्ट में लिखा गया, 'नतीजों को नेहरू-गांधी परिवार के 53 वर्षीय राहुल गांधी के लिए एक और झटका माना जा रहा है.'

पाकिस्तानी अखबारों ने क्या कहा?

पाकिस्तान के ब्रॉडकास्टर जियो टीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है, 'राज्यों के चुनाव नतीजे लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के लिए बड़ी जीत है. लोकसभा चुनाव अगले 6 महीने की भीतर होने हैं.'

रिपोर्ट में आगे लिखा गया, 'राजनेताओं और विश्लेषकों का कहना है कि राज्यों के चुनाव नतीजे हमेशा आम चुनाव के नतीजों को प्रभावित नहीं करते हैं या फिर ये नतीजे देश के मतदाताओं के मूड का भी सटीक संकेत नहीं देते हैं. पहले भी देखा गया है कि आम चुनाव से पहले राज्य चुनाव के आखिरी दौर के नतीजे भ्रामक रहे हैं.'

पाकिस्तानी अखबर डॉन ने एजेंसी के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में लिखा, 'दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में आम चुनावों से कुछ महीने पहले रविवार को विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्तारूढ़ पार्टी ने बड़े राज्यों में मुख्य विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) को हरा दिया. पांच राज्यों में से तीन राज्यों में जीत ने दक्षिणपंथी भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को और अधिक उत्साहित कर दिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement