Advertisement

Elon Musk Manchester United: फुटबॉल क्लब खरीदने का ऐलान कर एलन मस्क ने मारी पलटी, कही ये बात

एलन मस्क ने ट्वीट कर इंग्लिश फुटबॉल क्लब को खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि वो इंग्लिश फुटबॉल क्लब खरीदने जा रहे हैं. हालांकि मस्क ने कुछ देर बाद ही एक और ट्वीट कर अपनी घोषणा को एक मजाक बताया. बता दें कि पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इसी क्लब से खेलते हैं.

एलन मस्क (File Photo) एलन मस्क (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:29 AM IST

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्वीटर डील के बाद अब एक और बड़ा ऐलान कर पलटी मारी है. दरअसल, उन्होंने सोशल एक इंग्लिश फुटबॉल क्लब खरीदने की बात कही थी. मस्क ने बकायदा ट्विटर पर इसका ऐलान भी किया था. लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो मजाक कर रहे थे.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कुछ राजनीतिक ट्विट्स किए थे. इसी कड़ी में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए यह भी ऐलान किया था कि वह इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहे हैं. बता दें कि पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इसी क्लब से खेलते हैं.

Advertisement

हालांकि, ऐलान के कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी बात से पलटी मार ली और कहा कि वो ट्विटर पर लंबे समय से चल रहा एक मजाक कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कोई स्पोर्ट्स टीम नहीं खरीदने जा रहे हैं.

फुटबॉल क्लब के मालिक का नहीं आया बयान

बता दें कि एलन मस्क को विवादास्पद और ट्रेंड में बने रहने के लिए ट्वीट करने के लिए जाना जाता है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसे ट्वीट किए, जो ट्रेंड में आ गए. अपने पुराने ट्वीट में मस्क ने कोई स्पष्टिकरण नहीं दिया था कि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड को सुरक्षित करने के लिए खरीद रहे हैं या कोई और वजह है.

दरअसल, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड इस समय अमेरिकी ग्लेजर फैमिली के कंट्रोल में है. मस्क के इस ट्वीट के बाद ग्लेजर फैमिली का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया. वहीं, मस्क ने भी ट्वीट के कुछ देर बाद ही इसे मजाक करार दे दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement