Advertisement

Twitter में छंटनी की तैयारी, एलॉन मस्क ने मैनेजर्स से कहा- लिस्ट तैयार करें

मस्क ने पहले ही संकेत दिए थे कि डील फाइनल होने के बाद बहुत से लोगों को कंपनी से निकाला जा सकता है. मस्क ने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सिर्फ पराग अग्रवाल ही नहीं चीफ फाइनेंस ऑफिसर नेड सेगल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को भी कंपनी से निकाल दिया गया है.

एलॉन मस्क एलॉन मस्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

ट्विटर खरीदने के लिए $44 बिलियन की डील पूरी करने के बाद एलॉन मस्क ने कई बड़े अधिकारियों की ट्विटर से छुट्टी कर दी है. वहीं मस्क के आने के बाद ट्विटर में और भी बहुत कुछ बदल सकता है. क्योंकि मस्क सिर्फ अधिकारियों को बाहर निकालने तक नहीं रुके हैं बल्कि कंपनी भर में नौकरी में कटौती का आदेश दे दिया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार मैनेजर्स से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है. एलॉन मस्क शुरुआत से ही ट्विटर में कई मूलभूत बदलाव की वकालत कर रहे हैं. इस समय पूरे ट्विटर में 7500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. 

Advertisement

पहले ही कहा था, बहुत लोग निकाले जाएंगे

गौरतलब है कि मस्क ने पहले ही संकेत दिए थे कि डील फाइनल होने के बाद बहुत से लोगों को कंपनी से निकाला जा सकता है. मस्क ने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सिर्फ पराग अग्रवाल ही नहीं चीफ फाइनेंस ऑफिसर नेड सेगल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को भी कंपनी से निकाल दिया गया है.

पराग अग्रवाल और विजया गाड्डे इस डील की शुरुआत से एलॉन के टार्गेट पर थे. उन्होंने शुरुआत से ही इन दोनों पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. बता दें कि विजया गाड्डे ने ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड करने का फैसला किया था.

'मानवता की मदद के लिए खरीदा है ट्विटर'

Advertisement

मस्क ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि ट्विटर को लीड कौन करेगा. संभव है कि वे खुद इसे लीड करेंगे. कंपनी में आते ही उन्होंने अपने ट्विटर बायो में चीफ ट्विट लिखा है. इधर, गुरुवार को मस्क ने कहा था कि उन्होंने ट्विटर को और ज्यादा पैसे कमाने के लिए नहीं खरीदा है. बल्कि 'मानवता की मदद की कोशिश, जिन्हें वे प्यार करते हैं' के लिए खरीदा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement