Advertisement

जंग के बीच अचानक इजरायल क्यों पहुंचे Elon Musk? गाजा को लेकर कह दी ये बात

एलन मस्क ने गाजा पट्टी के पास किबुत्ज शहर का दौरा किया. हमास ने किबुत्ज पर ही सात अक्टूबर को हमला किया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी. मस्क के इस दौरे को लेकर नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने मस्क को किबुत्ज में हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए हुए नरसंहार की भयावहता दिखाई. इस दौरान हम किबुत्ज में पीड़ितों के घर भी गए.

इजरायल दौरे पर एलन मस्क इजरायल दौरे पर एलन मस्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस समय इजरायल में हैं. वह जंग के बीच सोमवार को इजरायल पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की.

मस्क ने गाजा पट्टी के पास किबुत्ज शहर का दौरा किया. हमास ने किबुत्ज पर ही सात अक्टूबर को हमला किया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी. मस्क के इस दौरे को लेकर नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने मस्क को किबुत्ज में हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए हुए नरसंहार की भयावहता दिखाई. इस दौरान हम किबुत्ज में पीड़ितों के घर भी गए.

Advertisement

नेतन्याहू ने मस्क को उन इजरायली नागरिकों के घर भी दिखाए, जिन्हें बेरहमी से हमास के लड़ाकों ने मार गिराया था. इनमें चार साल का इजरायली अमेरिकी लड़की अभिगेल इदान भी है, जिनके माता-पिता को आतंकियों को मार गिराया था. इदान को रविवार को हमास ने रिहा किया था. इस दौरे की कुछ तस्वीरें भी नेतन्याहू ने शेयर की हैं.

इस दौरान नेतन्याहू ने मस्क को वह फिल्म भी दिखाई, जिसे आईडीएफ ने तैयार किया था. इस फिला्म में सात अक्टूबर को हमास के इजरायल के हमले की पूरी भयावहता का रिकॉर्ड दर्ज है.
 

गाजा को दोबारा बनाने में मदद करूंगा

इस दौरान मस्क ने नेतन्याहू के साथ एक्स पर लाइव चैट के दौरान कहा कि हमास के खात्मे के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हत्यारों का खात्मा जरूरी हो गया है. इस तरह का प्रोपगैंडा बंद होना चाहिए, जो लोगों को हत्यारा बनने की ट्रेनिंग दे. गाजा के भविष्य के लिए यह जरूरी है. मैं गाजा को दोबारा बनने और जंग के बाद गाजा के बेहतर भविष्य में मदद करूंगा.

Advertisement

यहूदी विरोधी ट्वीट पर घिरे थे मस्क

हाल फिलहाल में एलन मस्क एक यहूदी विरोधी ट्वीट का समर्थन करने पर घिर गए थे. उन पर यहूदी विरोध को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. उन्होंने दरअसल एक यहूदी विरोधी ट्वीट से इत्तेफाक दिखाते हुए उस पर कमेंट किया था. इसके बाद ही वह लोगों के निशाने पर आ गए थे. अब कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस यहूदी विरोधी वाली छवि को साफ करने के लिए वह इजरायल पहुंचे हैं.

मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार

गाजा में हमास अधिकारियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल में 200 लोग मारे गए या घायल हुए. वहीं इजराइल की सेना ने कोई बयान नहीं दिया है. 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था. हमास शासित गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 12,300 कर हो गई है जिसमें 5,000 बच्चे भी शामिल हैं.

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

Advertisement

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 14 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement