Advertisement

स्विमिंग पूल से उछला पानी, झटकों से हिल गईं इमारतें... भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी घोषित, हजारों लोगों की मौत की आशंका

घनी आबादी वाले बैंकॉक में लोगों ने जैसे ही झटके महसूस किए, ऊंची इमारतों, कोंडोमिनियम और होटलों से बाहर निकल आए. ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से कई ऊंची इमारतों में अपार्टमेंट में रहते हैं.

 बैंकॉक में भूकंप के झटकों से हिली इमारतें बैंकॉक में भूकंप के झटकों से हिली इमारतें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया, जिसके कारण पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में, जो 1,400 किलोमीटर दूर है, सैकड़ों लोग हिलती हुई इमारतों से बाहर निकल आए. यूएसजीएस ने कहा कि शुक्रवार को आया यह भूकंप उथला था, जिसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर (छह मील) थी, और इसका केंद्र मध्य शहर मांडले के पास था, जो मोन्यवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में स्थित है.

Advertisement

म्यांमार में भूकंप से तत्काल किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है. बता दें कि भारत का यह पड़ोसी देश, साल 2021 में हुए तख्तापलट के बाद अराजकता की स्थिति में है. घनी आबादी वाले बैंकॉक में लोगों ने जैसे ही झटके महसूस किए, ऊंची इमारतों, कोंडोमिनियम और होटलों से बाहर निकल आए. ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से कई ऊंची इमारतों में अपार्टमेंट में रहते हैं.

स्विमिंग पूल छलक आया पानी
भूकंप इतना जोरदार था कि इसने ऊंची इमारतों में स्थित स्विमिंग पूलों से पानी बाहर छलक आया. इससे झटके की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. उत्तरी थाईलैंड के लोकप्रिय पर्यटन शहर चियांग माई की निवासी दुआंगजाई ने एएफपी को बताया कि वह सो रही थीं और घर में थी, उन्होंने कहा कि मुझे आवाज सुनाई दी और मैं अपनी नाइटी में ही जितना दूर हो सके, इमारत से बाहर भागी.'

Advertisement

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाईराइज बिल्डिंग के रूफटॉप पर बने स्विमिंग पूल से पानी उछलता हुआ और दर्जनों मंजिलों से टकराता हुआ नीचे सड़कों पर गिरता देखा जा सकता है.

भूकंप का केंद्र कहां था?
भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing बताया जा रहा है. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) भी ढह गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.2 जबकि दूसरे की 7.0 रही. खुच लोगों का दावा है कि भूकंप 7.7 तीव्रता के थे.

थाईलैंड की तुलना में म्यांमार में भूकंप आना अपेक्षाकृत अधिक आम बात है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यूएसजीएस का हवाला देते हुए बताया कि 1930 से 1956 के बीच, सागाइंग फॉल्ट के पास 7.0 तीव्रता के छह शक्तिशाली भूकंप आए, जो देश के मध्य से होकर गुजरता है. थाईलैंड भूकंपीय क्षेत्र में नहीं आता है और वहां महसूस किए जाने वाले लगभग सभी भूकंप, जो दुर्लभ हैं, पड़ोसी म्यांमार में आते हैं. चूंकि बैंकॉक में इमारतों को शक्तिशाली भूकंप के झटकों को झेलने लिए डिजाइन नहीं किया गया है, इसलिए यहां इमारतों को महत्वपूर्ण नुकसान हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement