Advertisement

त्रिवेंद्रम से उड़े विमान की दुबई में क्रैश लैंडिंग, एयरपोर्ट 4 घंटे तक बंद, हेल्पलाइन नंबर जारी

एयर अमीरात की फ्लाइट ईके 521 की दुबई में क्रैश लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग कराते वक्‍त विमान में आग लग गई. यह विमान त्रिवेंद्रम से दुबई जा रहा था.

किसी के हताहत होने की खबर नहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

एयर अमीरात के विमान में बुधवार को दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आग लग गई. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. अमीरात एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक एयर अमीरात की फ्लाइट ईके 521 की दुबई में क्रैश लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग कराते वक्‍त विमान में आग लग गई. यह विमान त्रिवेंद्रम से दुबई पहुंचा था.

Advertisement

फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 300 लोग थे. फ्लाइट ने त्रिवेंद्रम से सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर उड़ान भरी थी और दुबई में 12 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग के वक्त हादसा हुआ. हादसे के बाद विमान को तुरंत खाली कराया गया. हादसे की वजह से दुबई एयरपोर्ट से जाने वाली सभी उड़ानों में देरी हो रही है. एयरपोर्ट को चार घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

हेल्पलाइन नंबर जारी:
संयुक्त अरब अमीरात - 8002111
ब्रिटेन - 00442034508853
अमेरिका - 0018113502081

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement