Advertisement

तुर्की पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, कश्मीर पर बोले एर्दोआन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्की की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार होना चाहिए.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ तीन दिवसीय तुर्की का यात्रा पर हैं (Photo- AFP) पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ तीन दिवसीय तुर्की का यात्रा पर हैं (Photo- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • पाकिस्तान के पीएम तुर्की की यात्रा पर
  • तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर दिया पाकिस्तान को समर्थन
  • पाकिस्तान ने जताया आभार

कश्मीर मुद्दे को लेकर एक बार फिर से तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया है. तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के समक्ष तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन जताया. बुधवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एर्दोआन ने कहा कि वो चाहते हैं कि दशकों पुराने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप सुलझाया जाए.

Advertisement

राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा कि तुर्की ने हर तरह के आतंक के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी है, मुझे पूरा विश्वास है, उसमें उसकी जीत होगी.'

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दे पर तुर्की के समर्थन के लिए उसका आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को खतरा है.

उन्होंने कहा, 'मैंने एर्दोआन को भारत की तरफ से खतरे के बारे में अवगत कराया है. पाकिस्तान शांति की दिशा में हमेशा काम करता रहेगा. दक्षिण एशिया में स्थायी शांति तभी हासिल की जा सकती है जब कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार हल किया जाए.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान भी तुर्की के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा 'तुर्की के दुश्मन पाकिस्तान के दुश्मन हैं.'

Advertisement

तुर्की के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान की स्थिति बेहद महत्वपूर्ण है. एर्दोआन ने कहा, 'हमने अफगानिस्तान को चार टन से अधिक मानवीय मदद और भोजन की आपूर्ति की है. हम अफगानिस्तान के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे.' 

उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान और तुर्की के बीच का भाईचारा और दोस्ती और मजबूत होगी और तुर्की इसके लिए पहले से तैयार है.

राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार पहली बार 1 अरब डॉलर से अधिक हो गया है. उन्होंने कहा कि तुर्की का लक्ष्य दोनों देशों के बीच के व्यापार को 5 अरब डॉलर तक ले जाना है. उन्होंने कहा कि वो अपने निवेशकों को पाकिस्तान में और अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि उनकी बैठक बेहद अच्छी रही और वे पर्यटन, शिक्षा, रसद, नागरिक उड्डयन और संचार के क्षेत्र में अपने संबंधों को और बेहतर बनाने पर सहमत हुए हैं.

तुर्की की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दूसरे दिन शहबाज ने एर्दोआन से बुधवार को मुलाकात की. यात्रा के दौरान शहबाज शरीफ ने तुर्की-पाकिस्तान व्यापार मंच को भी संबोधित किया और तुर्की के बड़े व्यापारियों के साथ अलग-अलग बैठकें की. 

उन्होंने कहा कि इस साल दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति के नेतृत्व में दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे.

Advertisement

शरीफ ने घोषणा की कि तुर्की से एक प्रभावशाली व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में पाकिस्तान का दौरा करेगा. यात्रा को लेकर आशान्वित पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि ये यात्रा व्यापार और निवेश सहयोग को गति देगी.

शरीफ ने एर्दोआन की उस घोषणा का भी स्वागत किया जिसमें तुर्की के राष्ट्रपति ने सितंबर के महीने में इस्लामाबाद में उच्च स्तरीय सामरिक सहयोग परिषद ((HLSCC) के अगले सत्र में शामिल होने की बात कही.

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दोनों नेताओं ने बैठक की जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement