Advertisement

यूजीन स्कालिया नए श्रम मंत्री, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया नामित

राष्ट्रपति ट्रंप ने यूजीन स्कालिया को कैबिनेट पद के लिए चुना. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दक्षिणपंथी कॉरपोरेट वकील यूजीन स्कालिया को नया श्रम मंत्री नामित किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:15 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दक्षिणपंथी कॉरपोरेट वकील यूजीन स्कालिया को नया श्रम मंत्री नामित किया है. ट्रंप को स्कालिया के पूर्ववर्ती को बाल यौन तस्करी में अरबपति आरोपी के अभियोग में लापरवाही की वजह से पद से हटाने को बाध्य होना पड़ा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने यूजीन स्कालिया को कैबिनेट पद के लिए चुना, जिस पद पर अलेक्जेंडर अकोस्टा बीते सप्ताह अपने इस्तीफे तक बने हुए थे. स्कालिया (55) सर्वोच्च न्यायालय के दिवंगत कंजर्वेटिव न्यायाधीश एंटोनिन स्कालिया के बेटे हैं. ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, 'जीन स्कालिया को नए श्रम मंत्री के रूप में नामित करते हुए मुझे खुशी हो रही है. जीन का कानून और श्रम क्षेत्र में सफल करियर रहा है और उनका वकील के तौर पर बेहद सम्मान है, वह वकील के तौर बेहद अनुभवी हैं.'

Advertisement

अमेरिका के कई मीडिया संस्थानों ने गुरुवार को अनुमान जताया था कि ट्रंप एकोस्टा की जगह पर स्कालिया को लाएंगे. राष्ट्रपति ने स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे अपना निर्णय सार्वजनिक किया. ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, 'वह प्रशासन के महत्वपूर्ण सदस्य होंगे, जिस प्रशासन ने इतिहास के किसी अन्य प्रशासन की तुलना में पहले दो सालों में बहुत ज्यादा काम किया है.'

बता दें कि स्कालिया लंबे समय तक बड़े कॉरपोरेशन जैसे वालमार्ट के डिफेंस अटार्नी रहे हैं. वालमार्ट पर कर्मचारियों को कम वेतन देने को लेकर आलोचना की जाती है और अक्सर वेतन चोरी का आरोप लगाया जाता है. इस वजह से संभावना जताई जा रही है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद और श्रम संगठन उनकी नियुक्ति का तगड़ा विरोध करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement