Advertisement

यूरोपियन संसद ने मंजूर की जेलेंस्की की अपील, EU में शामिल हो सकता है Ukraine

बताया जा रहा है कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए यूरोपीय संसद में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की गई है. यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के प्रस्ताव पर संसद में वोटिंग होगी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोमवार को यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोमवार को यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे.
aajtak.in
  • कीव. ,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • जेलेंस्की ने यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए किया आवेदन
  • जेलेंस्की ने कहा, यूरोपीय संघ हमारे साथ

यूरोपीय संसद ने यूक्रेन की यूरीपीय संघ में शामिल होने की अपील को मान लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन को यूरीपीय संघ में शामिल करने के लिए आवेदन किया था. इस आवेदन को यूरोपीय संसद ने मंजूरी दे दी है. 

बताया जा रहा है कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए यूरोपीय संसद में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की गई है. यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के प्रस्ताव पर संसद में वोटिंग होगी. 

Advertisement

यूरोपियन संसद ने भले ही यूकेन की अपील स्वीकार कर ली हो. लेकिन यूकेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए यह सिर्फ शुरुआत है. अभी यूक्रेन को EU की सदस्यता मिलने में समय लग सकता है. दरअसल, 3 चरणों में यह प्रक्रिया पूरी होगी.

1- कैंडिडेट स्टेटस
2- फॉर्मल नेगोशिएशन
3- EU एकेशन

जेलेंस्की ने कहा, यूरोपीय संघ हमारे साथ

इससे पहले जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपीय संसद को संबोधित किया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा, रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दांगी. ये कोई माफ नहीं करेगा. न ही कोई भूलेगा. उन्होंने कहा, हम अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में यूरोपीय संघ हमारे साथ है. इस दौरान यूरोपीय संसद में मौजूद प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर जेलेंस्की के बयान का समर्थन किया.

Advertisement

यूक्रेन ने कहा- ऐतिहासिक क्षण

रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन को यूरोपीय यूनियन में शामिल करने के आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे. यूक्रेन ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया था. उधर, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल ने कहा था कि यह यूक्रेन और यहां के नागरिकों की पसंद है. हम इससे कहीं ज्यादा के लायक हैं.

यूक्रेन का साथ दे रहा यूरोपीय संघ

यूक्रेन पर हमले के बाद यूरोपीय संघ ने रूस पर नाराजगी जताई थी. इसके बाद यूरोपीय संघ ने रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंधों का ऐलान किया. ईयू ने रूस के बैंकिंक सिस्टम को SWIFT से बाहर करने का ऐलान किया है. इसके अलावा रूस के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को भी बंद कर दिया है. इतना ही नहीं यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह यूक्रेन को जल्दी ही हथियार मुहैया कराना चाहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement