Advertisement

बर्गर बना हत्या की वजह! गर्लफ्रेंड के लिए किया था ऑर्डर, दोस्त ने खाया तो ले ली जान

जांच अधिकारी ने कहा, 'दानियाल का अली के साथ इस बात को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया कि उसने बिना अनुमति के आधा बर्गर क्यों खाया, जो उसकी गर्लफ्रेंड शाजिया के लिए ऑर्डर किया गया था.' अधिकारी ने बताया, 'हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रायल पूरा होने तक वह जेल में है.'

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

पाकिस्तान के कराची शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड सीनियर पुलिस अधिकारी के बेटे ने सेशन जज के बेटे की हत्या कर दी. विवाद की वजह थी एक बर्गर जिसे पुलिस अधिकारी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ऑर्डर किया था. जज के 17 साल के लड़ने ने वह बर्गर आधा खा लिया था जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि यह घटना 8 फरवरी को कराची के पॉश इलाके डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में हुई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अब पूरी हो गई है.

सिक्योरिटी गार्ड की राइफल से चलाई गोली

केस की जांच करने वाले अधिकारी के अनुसार, रिटायर्ड एसएसपी नजीर अहमद मीर बहार के बेटे दानियाल मीर बहार ने कराची डिस्ट्रिक्ट साउथ सेशन जज जावेद केरियो के बेटे अली केरियो को अपने घर पर आमंत्रित किया था. बाद में दानियाल की गर्लफ्रेंड शाजिया भी वहां पहुंच गई.

दानियाल ने अपने और शाजिया के लिए दो जिंगर बर्गर का ऑर्डर दिया था. लेकिन अली ने कथित तौर पर एक बर्गर आधा खा लिया. पुलिस ने कहा कि इससे दानियाल को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने सिक्योरिटी गार्ड की राइफल ली और अली पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद अस्पताल ले जाते हुए अली ने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

बर्गर खाने को लेकर हुई लड़ाई

जांच अधिकारी ने कहा, 'दानियाल का अली के साथ इस बात को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया कि उसने बिना अनुमति के आधा बर्गर क्यों खाया, जो उसकी गर्लफ्रेंड शाजिया के लिए ऑर्डर किया गया था.' अधिकारी ने बताया, 'हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रायल पूरा होने तक वह जेल में है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement