Advertisement

एंटीगुआ के PM बोले- मेहुल चोकसी 'दायित्व', हम उसे भारत को सौंपना चाहते हैं

प्रधानमंत्री ब्राउनी ने आजतक से कहा कि मेहुल चोकसी हमारे लिए एक अतिरिक्त बोझ के सिवाय कुछ नहीं हैं. हम उन्हें भारत को प्रत्यर्पित करने के लिए काफी चिंतित हैं. उन्होंने हमारे देश की छवि को सिर्फ नुकसान ही पहुंचाया है.

एंटीगुआ में रह रहा मेहुली चोकसी रविवार से ही लापता बताया जा रहा एंटीगुआ में रह रहा मेहुली चोकसी रविवार से ही लापता बताया जा रहा
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • मंगलवार को मेहुल चोकसी के लापता होने की खबर आई
  • मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से क्यूबा भाग जाने की आशंका
  • हमारे देश की छवि को नुकसान ही पहुंचायाः PM ब्राउनी

पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने की खबर सामने आने के बाद, 'आजतक' ने एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी से विशेष रूप से बात की. इस मामले पर प्रधानमंत्री ब्राउनी ने कहा कि मेहुल चोकसी हमारे लिए एक 'दायित्व' के सामान है, हम उसे भारत भेजने को लेकर परेशान हैं और इसके लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ब्राउनी ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा कि मेहुल चोकसी हमारे देश के लिए सिर्फ अपमान ला रहे थे, वह हमारे लिए एक अतिरिक्त बोझ के सिवाय कुछ नहीं हैं. हम उन्हें भारत को प्रत्यर्पित करने के लिए काफी चिंतित हैं. वह हमारे देश के लिए कोई महत्व नहीं रखते हैं. उन्होंने हमारे देश की छवि को सिर्फ नुकसान ही पहुंचाया है.

आजतक से खास बातचीत के दौरान मेहुल चोकसी के फरार होने के बारे में पूछा गया तो एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि वह देश छोड़कर भाग गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह क्यूबा भाग सकता है, यह निश्चित रूप से सच नहीं है क्योंकि एंटीगुआ में उतरने वाले किसी भी विमान द्वारा ऐसी कोई उड़ान योजना नहीं है. हो सकता है कि मौका मिलने पर वह फरार हो गया हो, यह किसी समुद्री जहाज के रूप में होता, संभवत: एक नाव के जरिए होता.

Advertisement

वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रगुजारः PM

भारत एंटीगुआ और उसके पड़ोसी देशों से हमेशा जुड़ा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वैक्सीन मैत्री' के तहत इन देशों को 5 लाख वैक्सीन की खुराक भेजी थी.

इसे भी क्लिक करें --- एंटीगुआ के PM बोले- धोखेबाज है मेहुल चौकसी, वापस अपने देश जाना ही होगा

जब प्रधानमंत्री ब्राउनी से पूछा गया कि कोरोना का डोज भेजना और मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में कहीं संबंध तो नहीं है? उन्होंने इस पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, दोनों मामले एक दूसरे से अलग हैं. भारत एक उभरती हुई शक्ति के रूप में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने एंटीगुआ को भेजी गई मदद के लिए आभार जताया और यह भी बताया कि मोदी उनके निजी मित्र हैं.

उन्होंने कहा कि वास्तव में कैरेबियाई क्षेत्र को 5 लाख वैक्सीन की खुराक भेजने के लिए हम बहुत आभारी हैं. इस खुराक की वजह से हजारों लोगों की जान बचाने में मदद मिली है. हम इस सहयोग से बहुत प्रभावित हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement