Advertisement

काबुल की मस्जिद में आतंकी हमला, 4 की मौत, 8 लोग घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बर्ची अलजहरा मस्जिद में गुरुवार रात को जबर्दस्त धमाका हुआ. इसके बाद गोलीबारी की भी आवाज सुनी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में 4 लोगों के मारे जाने तथा 8 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

काबुल में धमाका काबुल में धमाका
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बर्ची अलजहरा मस्जिद में गुरुवार रात को जबर्दस्त धमाका हुआ. इसके बाद गोलीबारी की भी आवाज सुनी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में 4 लोगों के मारे जाने तथा 8 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजिब दानिश ने बताया कि यह हमला शिया बहुल इलाके में एक मस्जिद परिसर में किया गया.

Advertisement

अफगान समाचार एजेंसी टोलो न्यूज के अनुसार, धमाका रात करीब 9 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्श‍ियों ने बताया कि धमाका जबर्दस्त था और उसके बाद इलाके में गोलीबारी की भी आवाज सुनी गई. यह धमाका ऐसे वक्त में हुआ है, जब लोग लैलतुल-कद्र (रमजान की अहम रात) की तैयारी कर रहे थे. लैलतुल-कद्र रमजान के 19वें, 21 वें और 23वें दिन पड़ता है. इस अवसर पर मस्जिदों पर काफी भीड़ होती है.

पिछला एक महीना अफगानिस्तान के लिए काफी दुखद रहा है. वहां एक कर एक लगातार कई आतंकी घटनाएं हो रही हैं. अफगानिस्तान एक बार फिर धमाके से दहल गया है. इसके पहले 3 जून और 6 जून को भी वहां आतंकी हमले हुए. हेरात में 6 जून को जाम-ए-मस्जिद के पास एक मस्जिद के करीब धमाका हुआ, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. हेरात के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब अंसारी के अनुसार विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था और शहर की सबसे बड़ी मस्जिद के उत्तरी प्रवेश द्वार के करीब दोपहर तीन विस्फोट हुआ.

Advertisement

इसके पहले 3 जून को ही अफगानिस्तान में एक शव यात्रा के दौरान बम ब्लास्ट में 18 लोग मार गए थे. काबुल के खैर खाना इलाके में इस धमाके की चपेट में आने से 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. अफगानी मीडिया के मुताबिक पुलिस और विद्रोहियों के बीच हिंसक झड़प के दौरान एक के बाद एक तीन बम फटे थे. यही नहीं, इसके कुछ दिनों पहले ही काबुल के राजनयिक इलाके में ट्रक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement