Advertisement

तेज धमाके से दहला इस्तांबुल, 6 की मौत और 53 घायल, वीडियो में बेसुध पड़े दिखे लोग

तुर्की के शहर इस्तांबुल में रविवार को एक तेज धमाका हुआ. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाका मध्य इस्तांबुल के तकसीम इलाके में एक व्यस्त पैदल मार्ग पर हुआ.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:08 AM IST

तुर्की के शहर इस्तांबुल में रविवार को एक तेज धमाका हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 53 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाका मध्य इस्तांबुल के तकसीम इलाके में एक व्यस्त पैदल मार्ग पर हुआ. धमाके के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और एंबुलेंस आदि बुलाई गई. पुलिस धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement

इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलिकाया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दुर्भाग्य से आज इस्तिकलाल स्ट्रीट पर हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 और घायलों की संख्या 53 हो गई. हम ईश्वर से उन लोगों के लिए कामना करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

तुर्की की मीडिया ने बताया कि इस्तांबुल के बीचों-बीच एक व्यस्त इलाके में रविवार को जोरदार धमाका सुना गया, जिसमें लोगों के घायल होने की बात कही गई है. टेलीविजन चैनल एनटीवी ने बताया कि विस्फोट शाम 4:00 बजे (1300 जीएमटी) के आसपास हुआ. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में धमाके के समय लोग व्यस्त सड़क पर चलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में एक जोरदार धमाका सुना जा सकता है, जिसके बाद पैदल चलने वालों को बचने के लिए दौड़ते देखा जा सकता है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में ये धमाका हुआ है वो दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है. आमतौर पर यहां काफी भीड़ होती है. यहां पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों काफी संख्या में आते हैं. धमाके के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों की मानें तो धमाके में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement