Advertisement

अफगानिस्तान: काबुल के 'चाइनीज होटल' में बड़ा धमाका, फायरिंग करते हुए घुसे हमलावर, 3 की मौत और 18 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार दोपहर एक ब्लास्ट हुआ है. काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक वहां से गोलीबारी की आवाजें भी सुनी गईं हैं. आशंका जताई जा रही है कि हमलावर कुछ लोगों को होटल के अंदर बंदी बना सकते हैं. इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 18 लोग घायल हुए हैं.

अफगानिस्तान के काबुल में हमला अफगानिस्तान के काबुल में हमला
aajtak.in
  • काबुल,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार दोपहर एक धमाका हुआ. काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया है. इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. अब तक, हमलावरों की पहचान अज्ञात है, हालांकि होटल परिसर से तेज गोलियों और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 18 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. अब तक मिली जानकारी के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों की साजिश है कि लोगों को अंदर ही बंदी बनाया जाए. 

बिल्डिंग से निकल रहीं आग की लपटें

घटना स्थल से आ रहे वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इमारत से बाहर की ओर आग की लपटें निकल रही हैं. 

स्थानीय पत्रकारों ने दी जानकारी

स्थानीय मीडिया संवाददाता ने हमले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'काबुल शहर में एक चीनी होटल पर हमला हुआ. होटल के अंदर घुसे कुछ हमलावरों ने गोलीबारी की.'

घटना स्थल की ओर जाने वाले रास्ते ब्लॉक

Advertisement

स्थानीय मीडिया हाउस टोलो न्यूज के मुताबिक सुरक्षा के लिए जवान घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और घटना स्थल की ओर जाने वाले रास्तों को ब्लॉक कर दिया है. 

भारत के ताज होटल में भी ऐसे ही दाखिल हुए थे आतंकी

गौरतलब है कि भारत में भी 26 नवंबर 2008 को AK-47 लिए आतंकवादियों ने मुंबई में कई इमारतों को निशाना बनाया था. जिस तरह से आज यह हमलावर होटल में दाखिल हुए हैं ठीक उसी तरह 2008 में भी आतंकी हाथों में बंदूकें लेकर मुंबई के होटल ताज में दाखिल हुए थे. उस वक्त आतंकियों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं तक को निशाना बनाया था.

काबुल से आए दिन आती हैं हमले की खबरें

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी काबुल से हमले की खबरें आईं थीं. इससे पहले दिसंबर महीने की शुरुआत में काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास पर भी हमला हुआ था. उस हमले में राजदूत उबेदुर रहमान निजमानी पर फायरिंग की गई. लेकिन तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने वो गोली खुद खा ली और पाक प्रमुख की जान बचाई. अभी सिक्योरिटी गार्ड घायल बताया जा रहा है और उसका इलाज जारी है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा की है. उनकी तरफ से तालिबान सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील हुई है.

Advertisement

पाक पीएम ने की थी हमले की निंदा

इस हमले पर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया था कि मैं पाकिस्तान के दूतावास में राजदूत की हत्या की कोशिश करने वाले हमले की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. उस सिक्योरिटी गार्ड को मेरा सलाम है जिसने प्रमुख की जान बचाने के लिए खुद गोली खा ली. वो जल्दी ठीक हो जाए, ऐसी कामना है. मैं मांग करता हूं कि इस मामले में तुरंत जांच शुरू की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement