Advertisement

ईरानी अधिकारियों का दावा- पिछले महीने इजरायल ने कराया एटमी प्लांट में धमाका

इजरायली मीडिया में कहा गया है कि पिछले महीने ईरान के कुजेस्तान प्रांत में स्थित तेल पाइपलाइन के पास एक धमाका हुआ था. सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखी जा सकती हैं. हालांकि ईरान की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई.

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

  • ईरान ने धमाके का आरोप इजरायल पर लगाया
  • घटना के लिए अमेरिका को भी जिम्मेदार बताया

इस साल जुलाई की शुरुआत में ईरान के नतांज एटमी प्लांट के पास एक धमाका हुआ था, जिसमें ईरान के मिडिल ईस्टर्न इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने इजरायल पर आरोप लगाया है. अमेरिकी समाचार पत्र न्यू यॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक अधिकारी ने दावा किया है कि एटमी साइट पर इजरायल ने एक शक्तिशाली बम प्लांट कराया था.

Advertisement

इजरायली मीडिया में कहा गया है कि पिछले महीने ईरान के कुजेस्तान प्रांत में स्थित तेल पाइपलाइन के पास एक धमाका हुआ था. सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखी जा सकती हैं.

इस घटना के बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने 'सीएनएन' को बताया कि ऐसे संकेत हैं कि तेहरान ने नतांज एटमी प्लांट के पास धमाके के बाद अपने एअर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा हो. ईरानी अधिकारियों ने बाद में बताया था कि एटमी प्लांट और तेल पाइपलाइन के पास हुए धमाके से कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. ईरान का कहना है कि एटमी प्लांट पहले की तरह काम कर रहा है और उस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ईरान का कहना है कि वह नतांज और पाइपलाइन के पास में हुए धमाके की जांच कर रहा है और सही समय पर इसकी जानकारी साझा की जाएगी. ईरान ने इन दोनों धमाकों के लिए इशारे में इजरायल और अमेरिका को दोषी बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement