
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के दौरे के ठीक बाद शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक क्षेत्र में कम से कम दो धमाके हुए हैं. बताया जाता है इस दौरान गोलीबारी की भी आवाजें सुनी गईं. हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि काबुल में शनिवार को ही जॉन केरी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित दूसरे अधिकारियों के साथ मुलाकात की है. राजधानी में एक लंबी अवधि के बाद इस तरह की वारदात सामने आई है.