Advertisement

'लोग खून से लथपथ पड़े थे...', स्वीडन के स्कूल में हुई फायरिंग से बचकर निकली युवती ने बयां किया मंजर

स्वीडिश पुलिस ने बताया कि एक स्कूल में हुई गोलीबारी में करीब 10 लोग मारे गए हैं. यह स्वीडन में हुआ सबसे घातक हमला है. प्रधानमंत्री ने इसे देश के लिए दुखद दिन बताया. हमलावर सीरियाई मूल का बताया जा रहा है. हमलावर का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.

स्वीडन के स्कूल में फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई (फोटो- रॉयटर्स) स्वीडन के स्कूल में फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:44 AM IST

स्वीडन के ऑरेब्रो में मंगलवार को हुए एक हमले में कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्वीडिश पुलिस ने बताया कि एक स्कूल में हुई गोलीबारी में करीब 10 लोग मारे गए हैं. यह स्वीडन में हुआ सबसे घातक हमला है. प्रधानमंत्री ने इसे देश के लिए दुखद दिन बताया. हमलावर सीरियाई मूल का बताया जा रहा है. हमलावर का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि मृतकों में हमलावर भी शामिल है, जिसने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा, "यह स्वीडन की विरासत में मिली समस्या है. वे बहुत लंबे समय से विकसित हो रहे हैं. हिंसा की लहर पर हमारा नियंत्रण नहीं है, यह बिल्कुल स्पष्ट है."

इस बीच इस हमले की प्रत्यक्षदर्शी का बयान भी सामने आया है, जो खुद इस घातक हमले से बचकर निकली है. जब गोलीबारी हुई, तब स्कूल में मौजूद एक युवती ने घटना के बारे में बताया, "मेरे बगल में बैठे एक व्यक्ति के कंधे में गोली लगी थी. उसका बहुत खून बह रहा था. मैंने और मेरे दोस्त ने घायल व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश की, क्योंकि एंबुलेंस और पुलिस तब तक नहीं पहुंची थी."

उसने बताया, "मेरे बगल में बैठे एक व्यक्ति को कंधे में गोली लगी थी. उसका बहुत खून बह रहा था. जब मैंने पीछे देखा तो मैंने देखा कि फर्श पर तीन लोग खून से लथपथ पड़े थे. हर कोई हैरान था. लोग चिल्ला रहे थे, बाहर निकलो-बाहर निकलो. मैंने और मेरे दोस्त ने घायल व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश की. पुलिस मौके पर नहीं थी और न ही एम्बुलेंस. इसलिए हमें मदद करनी पड़ी. मैंने अपने दोस्त की शॉल ली और उसे उसके कंधे पर कसकर बाँध दिया ताकि उसका खून ज़्यादा न बहे."

Advertisement

यूरोप में सबसे अधिक हिंसा स्वीडन में

बता दें कि स्वीडन में 2023 में प्रति व्यक्ति क्रूर बंदूक हिंसा की दर यूरोपीय संघ में सबसे अधिक है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के आखिरी महीने में स्वीडन में 40 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. यह संख्या मात्र 10 मिलियन की आबादी वाले यूरोपीय देश के लिए एक भयावह संख्या है. स्वीडन में गिरोह कोई नई बात नहीं है. 90 के दशक से ही लॉस बैंडिडोस और हेल्स एंजल्स जैसे गिरोहों के बीच हिंसक प्रतिद्वंद्विता देखी गई है. इन गिरोहों को उनके सदस्यों के धूप के चश्मे, चमड़े की जैकेट और हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement