Advertisement

न्यू मैक्सिको में अमेरिकी वायुसेना का F-16 विमान क्रैश, पायलट ने वक्त रहते किया इजेक्ट

अमेरिकी एयरफोर्स का F-16 लड़ाकू विमान मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत की बात ये है कि पायलट इस घटना में सुरक्षित बच गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

  • अमेरिकी वायुसेना का F-16 क्रैश
  • सुरक्षित निकल गया पायलट

अमेरिकी वायुसेना का F-16 लड़ाकू विमान मंगलवार को न्यू मैक्सिको इलाके में क्रैश कर गया. इस हादसे में विमान का पायलट बच गया है. पायलट ने सही वक्त पर खुद को विमान से बाहर इजेक्ट कर लिया था.

न्यू मैक्सिको के पास होलोमैन एयर फोर्स बेस के पास ये हादसा हुआ. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, मई से लेकर अबतक यहां ऐसे पांच हादसे हो चुके हैं जबकि पिछले दो हफ्ते में ही दो F-16 यहां क्रैश कर चुके हैं. इससे पहले एक जुलाई को जो विमान क्रैश हुआ था, उसमें पायलट की मौत हो गई थी.

Advertisement

होलोमैन बेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी एयर फोर्स का F-16C वाइपर, जिसे 49वीं विंग को सौंपा गया है. वो यहां क्रैश कर गया है, ये घटना स्थानीय वक्त के अनुसार शाम 6 बजे हुई.

बेस के मुताबिक, पायलट ने सही वक्त पर खुद को निकाल लिया था, इसलिए उसे सिर्फ हल्की चोट आई हैं. पिछले कुछ वक्त में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में इसके लिए एक जांच कमेटी बनाई गई है. जो पूरी घटना और F-16 को लेकर जांच करेगी.

आपको बता दें कि F-16 अमेरिकी वायुसेना का महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान है. बड़ी संख्या में ये अमेरिकी वायुसेना में है, साथ ही अमेरिका इस विमान को बड़ी संख्या में दूसरे देशों को बेचता भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement