नेपाल के 15 चर्चित प्लेन क्रैश, यहां अमेरिका और तुर्की के विमान भी हो चुके हैं हादसे का शिकार

Nepal Plane Crash: नेपाल में सिर्फ नेपाल की एयरलाइंस के विमान ही हादसे का शिकार नहीं हुए हैं, बल्कि अमेरिका और तुर्की सहित कई दूसरे देशों की फ्लाइट्स भी दुर्घटना का शिकार हुई हैं.

Advertisement
प्लेन हादसे के बाद नेपाल की सेना की एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. प्लेन हादसे के बाद नेपाल की सेना की एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

aajtak.in

  • ,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 2019 में क्रैश हुआ था नेपाल के मंत्री का हेलिकॉप्टर
  • 2015 में तुर्किश एयरलाइन का प्लेन नेपाल में क्रैश हुआ था

Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार को तारा एअर का एक प्लेन क्रैश हो गया. फ्लाइट में क्रू मेंबर्स सहित 22 लोग सवार थे. ये पहली बार नहीं है, जब नेपाल में कोई विमान हादसे का शिकार हुआ है. पहाड़ों से घिरे इस देश में प्लेन क्रैश की घटनाएं होती रहती हैं. ज्यादातर हादसों का कारण पहाड़ों में अचानक बदलने वाला मौसम होता है.

Advertisement

यहां सिर्फ नेपाल की एयरलाइंस के विमान ही हादसे का शिकार नहीं हुए हैं, बल्कि अमेरिका और तुर्की सहित कई दूसरे देशों की फ्लाइट्स भी दुर्घटना का शिकार हुई हैं. हम आपको नेपाल के 15 चर्चित प्लेन क्रैश के बारे में बता रहे हैं. 

1. फरवरी 2019 में तापलेजंग में पथिभरन के पास  हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हादसे में नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी.

2. सितंबर 2018 में गोरखा से काठमांडू आ रहा एक हेलिकॉप्टर धाडिंग और नुवाकोटबीर के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में एक जापानी पर्यटक सहित 6 लोग मारे गए थे

3. मार्च 2018 में अमेरिकी-बंग्ला एयरलाइन की बांग्लादेश से नेपाल जा रही फ्लाइट त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई थी. इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी.
 
4. फरवरी 2016 में तारा एअर की पोखरा से जोमसोम जा रही फ्लाइट क्रैश हो गई थी. इसमें 23 लोग मारे गए थे.

Advertisement

5. मई 2015 में नेपाल में एक भूकंप आया था. भूकंप के बाद अमेरिका सेना का मिलिट्री हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचा. यह प्लेन चरिकोट के पास क्रैश हो गया. इसमें अमेरिका के 6 सैनिक, नेपाली सेना के 2 जवान और 5 आम नागरिक मामरे गए थे. 

6. जून 2015 में डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर के लोगों की एक टीम नेपाल जा रही थी. सिंधुपालचौक में यह प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. 

7. मार्च 2015 में तुर्किश एयरलाइन का प्लेन कोहरे के कारण त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया था. हालांकि, विमान में सवार सभी यात्री बच गए थे.

8. फरवरी 2014 में पोखरा से जुमला जा रहा नेपाल एयरलाइन का प्लेन अर्घाखांची में क्रैश हो गया था. 18 लोगों की मौत हुई थी.  

9. सितंबर 2012 में काठमांडू से लुक्ला जा रहा सीता एअर का विमान त्रिभुवन एयरपोर्ट के पास क्रेश हो गया था. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी.

10. मई 2012 में अग्नि एअर का प्लेन जोमसोम एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 19 लोग मारे गए थे.

11. सितंबर 2011 में बुद्ध एयरप्लेन की एक फ्लाइट काठमांडू के पास कोटडांडा में हादसे का शिकार हो गई थी. इसमें भारतीय और नेपाली सहित 14 लोग मारे गए थे.

Advertisement

12 दिसंबर 2010 में 19 लोगों को लेकर लमिडंडा से काठमांडू जा रहा प्लेन ओखलधुंगा में क्रैश हो गया था. इल हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी. 

13. अगस्त 2010 में काठमांडू से लुक्ला के लिए जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी.

14. अक्टूबर 2008 में लुक्ला हवाई अड्डे पर उतरते समय एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया था. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था.

15. सितंबर 2006 में संखुवासभा में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 24 लोग मारे गए. इनमें नेपाल के तत्कालीन वन एवं भूमि संरक्षण राज्य मंत्री गोपाल राय, संरक्षणवादी डॉ. हरक गुरुंग, डॉ. सीबी गुरुंग और तीर्थमन मस्की भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement